Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरधारी गांव के निकट गुरुवार देर रात सड़क पर मवेशी बचाने के प्रयास में असंतुलित हुई कार डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे ट्रेलर से उसकी भिड़ंत हो गई।

हादसे में पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कार सवार उदयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर चित्तौड़गढ़ लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रेलर दोनों को जब्त कर लिया है।

मवेशी सामने आया तो असंतुलित हुई कार

भदेसर डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि मौके पर कार चित्तौड़गढ़-उदयपुर लेन में ट्रेलर के अगले हिस्से में घुसी मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार में चार से पांच लोग सवार थे, अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार असंतुलित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों और पुलिस की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान चित्तौड़गढ़ के सिंधी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी रिंकेश पुत्र राजकुमार नानवानी (46), पत्नी सुहानी (44), रजनी (60) पत्नी मनोज नानवानी तथा इनके रिश्तेदार इंदौर निवासी हीरानंद (74) के रूप में हुई है। हादसे में रिकेश का आठ वर्षीय पुत्र वैभव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पढ़ें ये खबरें