Rajasthan News: कोटा. महावीर नगर थाना पुलिस ने कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र के आत्महत्या करने पर कोचिंग संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मृतक छात्र के भाई की रिपोर्ट पर खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
उत्तरप्रदेश के फैजुनगर निवासी छात्र बहादुर सिंह (17) ने 7 जुलाई की रात कमरे में खुदकुशी की थी. मृतक छात्र के भाई जयभीम ने आरोप लगाया था कि बहादुर विज्ञान नगर क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी की तैयारी कर रहा था. उसका किसी बात को लेकर कोचिंग संस्थान में ही पढ़ने वाले किसी छात्र से झगड़ा हो गया था. उसके बाद कोचिंग संस्थान ने बहादुर को परेशान किया तथा उसका आईकार्ड जब्त कर उसे निलंबित कर दिया. इसके बाद से वह तनाव में था. बहादुर ने संस्थान वालों से माफी भी मांगी थी, उसके बावजूद निलंबन रद्द नहीं किया. इससे वह अवसाद में आ गया और खुदकुशी कर ली.
धारा 306 में मामला
उधर, थाना अधिकारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि जयभीम की रिपोर्ट पर धारा 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. प्रकरण में कोचिंग संस्थान के स्टॉफ व छात्रों के बयान लिए जा रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: जयपुर में ‘ऑपरेशन कवच’, 125 वाहनों का चालान, 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूला
- ‘….दिखा दीजिए’, BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात, क्या यही है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारे की हकीकत?
- Rajasthan News: स्टेट हाईवे पर अब फास्टैग सुविधा, टोल की रकम सीधे जाएगी सरकार के खाते में
- दिग्विजय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र, मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की हस्तक्षेप की मांग
- क्या ED-CBI अधिकारियों को राज्य पुलिस कर सकती है गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट ने कहा..