Rajasthan News: राजस्थान में पांच हैक्टेयर तक के क्वायरी लाइसेंसधारी खानों में खनन जल्द शुरू करने के लिए 24 हजार खानों को राज्यस्तरीय पर्यावरण स्वीकृति यानी ईसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. खान विभाग ने जिला स्तर पर जारी ईसी के बाद खान धारकों को परिवेश पोर्टल पर राज्यस्तरीय ईसी लेने के लिए फार्म अपलोड करने के लिए कहा है.

खान विभाग की सचिव आनंदी ने विभिन्न कार्यालयों को रोजाना एक हजार खानों को ईसी के लिए फॉर्म अपलोड कराने के आदेश दिए हैं. विभागीय स्तर पर राज्य स्तरीय एंवायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट ऑथोरिटी से समन्वय और त्वरित निस्तारण कराने के लिए एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा को समन्वयक अधिकारी बनाया गया है.

मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक ईएनपी दीपक तंवर पर मॉनेटरिंग की जा रही है. एनजीटी के आदेशों के अनुसार ईसी जारी करने के नियमों के तहत खान धारकों से समन्वय बनाते हुए फॉर्म अपलोड कराने की पहल कर रहे हैं. पिछले दिनों मुख्य सचिव सुधांश पंत ने खान, वन व पर्यावरण, सीया आदि के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इन खानों को जल्द शुरू करवाने के लिए ईसी जारी करने के निर्देश दिए थे, इसके बाद विभाग इस काम में जुटा है. पिछले चार-पांच दिन में 1184 माइंस के फॉर्म जमा हुए हैं.

दस्तावेजों में रियायत राज्य स्तरीय ईसी के लिए खनन पट्टेधारी का नाम, पता, खनन पट्टा की अवधि, स्वीकृत माइनिंग प्लान, वन विभाग से वनरहित की पुष्टिप्रमाण पत्र, उत्पादन सूचना, लीज की केएमएल फाइल आदि दस्तावेज का समावेश होता है, लेकिन अब जिला स्तर पर स्वीकृति के समय के दस्तावेज ही अपलोड करने की अनुमति दे दी गई है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें