Rajasthan News: दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों से जांचवाने की घटना सामने आने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है। शिकायत मिलते ही गुरुवार दोपहर अलवर के जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
घटना अलवर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है, जहां वरिष्ठ गणित शिक्षक ओमप्रकाश सैनी की तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें वे छात्रों से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चेक करवा रहे थे। यह बोर्ड की स्पष्ट गाइडलाइंस का उल्लंघन है, जिसके अनुसार केवल अधिकृत शिक्षक ही मूल्यांकन कर सकते हैं।

महावीर जयंती की छुट्टी पर भी स्कूल में जुटे शिक्षक और प्रिंसिपल
मामले की गंभीरता को देखते हुए महावीर जयंती के अवकाश के दिन भी प्रिंसिपल और ओमप्रकाश सैनी स्कूल पहुंचे और रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए। आरोपी शिक्षक से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि “कॉपियां बैग में रखी हुई थीं, जिन्हें केवल गिनने के लिए निकाला गया था।”
शिक्षक दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
इस घटना पर अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे “नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़” करार दिया है। उन्होंने बोर्ड प्रशासन से आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
RBSE सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि शिकायत की जांच जारी है और यदि शिक्षक दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें डीबार करने सहित सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्य भर में आयोजित गणित परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वर्तमान में प्रदेश के 26 केंद्रीकृत केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, और कुछ शिक्षकों को घर से मूल्यांकन की अनुमति भी दी गई है। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद ही बोर्ड परिणाम घोषित किए जाएंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi World Book Fair 2026: दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला शुरू, किताबों के संसार से सजा प्रगति मैदान
- अगले हफ्ते IPO की बरसात, निवेशकों के लिए खुलेंगे 6 नए मौके
- हर-हर गंगे… सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी, माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा
- रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पार्टी की विरासत और वजूद पर उठाए सवाल, अपनों पर ही साजिश का लगाया आरोप, लिखा – विरासत मिटाने पर आमादा हैं अपने…
- मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानिए अबकी बार किस पर सवार होकर आएंगी संक्रांति कुमारी…

