Rajasthan News: लोक आस्था के प्रमुख केंद्र रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ एक अपराध की घटना सामने आई है। रविवार (20 जुलाई) की शाम को रामसरोवर तालाब में स्नान कर रही महिला श्रद्धालुओं का दो व्यक्तियों द्वारा वीडियो बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद हंगामा मच गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार को श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन से पहले रामसरोवर तालाब में स्नान करने पहुंचा। इस दौरान कुछ महिला श्रद्धालुओं को शक हुआ कि कोई उनका वीडियो बना रहा है। ध्यान से देखने पर उन्होंने पाया कि दो लोग अपने मोबाइल फोन से उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। महिलाओं ने जब उन्हें टोका, तो दोनों ने गलती मानने के बजाय बहस शुरू कर दी। बताया गया कि दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे।
घटना की जानकारी रामदेव समाधि के कर्मचारियों को दी गई, जिन्होंने तुरंत रामदेवरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के नाम भोमाराम और देवाराम हैं, जो बाइक से रामदेवरा घूमने आए थे। उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र से पहले स्पीकर ने बुलाई बैठक, इन विषयों पर होगी चर्चा
- हद है! इतनी बड़ी लापरवाही, सांसद वीणा देवी के बाद अब उनके पति और जदयू MLC दिनेश सिंह का ‘वोट घोटाला’ हुआ उजागर
- जंगल में दरिंदगी और करंटः नाबालिग को किडनैप कर दुराचार करने वाला आरोपी करेंट की चपेट में आया
- सागर विश्वविद्यालय पर 5 लाख का जुर्माना: अपनो को फायदा पहुंचाने 82 की जगह 157 पदों पर दी थी नियुक्ति, हाईकोर्ट ने 3 महीने के अंदर नए सिरे से भर्ती करने के दिए निर्देश
- पूर्णिया में शराबी पति ने 80 हजार रुपये की डिमांड पूरी न होने पर पत्नी की हत्या की