Rajasthan News: लोक आस्था के प्रमुख केंद्र रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ एक अपराध की घटना सामने आई है। रविवार (20 जुलाई) की शाम को रामसरोवर तालाब में स्नान कर रही महिला श्रद्धालुओं का दो व्यक्तियों द्वारा वीडियो बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया, जिसके बाद हंगामा मच गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार को श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा रामदेव की समाधि पर दर्शन से पहले रामसरोवर तालाब में स्नान करने पहुंचा। इस दौरान कुछ महिला श्रद्धालुओं को शक हुआ कि कोई उनका वीडियो बना रहा है। ध्यान से देखने पर उन्होंने पाया कि दो लोग अपने मोबाइल फोन से उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। महिलाओं ने जब उन्हें टोका, तो दोनों ने गलती मानने के बजाय बहस शुरू कर दी। बताया गया कि दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे।
घटना की जानकारी रामदेव समाधि के कर्मचारियों को दी गई, जिन्होंने तुरंत रामदेवरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के नाम भोमाराम और देवाराम हैं, जो बाइक से रामदेवरा घूमने आए थे। उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- Investor Connect : छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात कर दिया प्रस्ताव, गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी निवेश की जताई इच्छा
- जीतन राम मांझी ने डाला वोट, बताया – NDA को मिलेगी 80 से ज्यादा सीटें, महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक
- Bihar Voting LIVE: मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार; बेतिया में पैसे लेते राजद समर्थक गिरफ्तार, पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
- भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह को ग्रामीणों ने खदेड़ा, रहवासी बोले – विधायक रहते नहीं किए कोई विकास कार्य
