Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक फ्रांसीसी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 22 जून को दिल्ली से उदयपुर आई थी। घटना रविवार देर रात की है, जब एक पार्टी के दौरान युवक से मुलाकात के बाद वह उसके साथ बाहर चली गई।

पार्टी में हुई जान-पहचान, घुमाने के बहाने फ्लैट ले गया युवक
पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि टाइगर हिल स्थित ग्रीक फार्म कैफे में पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक सिद्धार्थ ओझा से हुई। पार्टी के बाद युवक ने उदयपुर घुमाने का झांसा देकर उसे सुखेर इलाके के एक अपार्टमेंट में ले गया। युवती के मुताबिक, उसका फोन डिस्चार्ज हो चुका था। जब उसने चार्ज करने की बात कही तो युवक ने टाल दिया और बार-बार शारीरिक नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी टीम
वारदात के बाद किसी तरह खुद को छुड़ाकर पीड़िता बाहर निकली और सुबह बड़गांव थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवती को फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश
पुलिस आरोपी सिद्धार्थ ओझा की तलाश में जुटी हुई है। थानाधिकारी बड़गांव ने बताया कि विदेशी युवती की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस टीम होटल, कैफे और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी योगेश गोयल ने दी जानकारी
एसपी योगेश गोयल के अनुसार, पीड़िता अपनी एक फ्रांसीसी महिला मित्र के साथ पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी के बाद आरोपी युवक उसे कार में बैठाकर अपने फ्लैट ले गया और वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, तत्काल प्रभाव से हुआ लागू…
- Swapna Shastra : सपनों के ये 5 संकेत बदल सकते हैं आपका भविष्य …
- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर पंजीरी और पंचामृत का विशेष महत्व, क्यों भगवान कृष्ण को इनका भोग लगाना चाहिए…
- काले झंडे नहीं अब लहराएगा तिरंगा : बस्तर के 29 गांवों में पहली बार मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस का जश्न
- ‘चच्चा भी गच्चा खा गए’… सदन में CM योगी ने शिवपाल यादव पर कसा तंज, जानिए मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात…