Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में एक फ्रांसीसी युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 22 जून को दिल्ली से उदयपुर आई थी। घटना रविवार देर रात की है, जब एक पार्टी के दौरान युवक से मुलाकात के बाद वह उसके साथ बाहर चली गई।

पार्टी में हुई जान-पहचान, घुमाने के बहाने फ्लैट ले गया युवक
पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि टाइगर हिल स्थित ग्रीक फार्म कैफे में पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक सिद्धार्थ ओझा से हुई। पार्टी के बाद युवक ने उदयपुर घुमाने का झांसा देकर उसे सुखेर इलाके के एक अपार्टमेंट में ले गया। युवती के मुताबिक, उसका फोन डिस्चार्ज हो चुका था। जब उसने चार्ज करने की बात कही तो युवक ने टाल दिया और बार-बार शारीरिक नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी टीम
वारदात के बाद किसी तरह खुद को छुड़ाकर पीड़िता बाहर निकली और सुबह बड़गांव थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवती को फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश
पुलिस आरोपी सिद्धार्थ ओझा की तलाश में जुटी हुई है। थानाधिकारी बड़गांव ने बताया कि विदेशी युवती की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस टीम होटल, कैफे और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
एसपी योगेश गोयल ने दी जानकारी
एसपी योगेश गोयल के अनुसार, पीड़िता अपनी एक फ्रांसीसी महिला मित्र के साथ पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी के बाद आरोपी युवक उसे कार में बैठाकर अपने फ्लैट ले गया और वहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- विरोध प्रदर्शन रोकने गई पुलिस से कांग्रेस नेताओं ने की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- 97वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस “फोरम ऑफ रेगुलेटर्स” की बैठक : मुख्यमंत्री साय ने कहा- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में GST दरों में कटौती पर हुई चर्चा, पांचों संभागों में बैठक कर पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने का लिया गया निर्णय
- रेवांचल एक्सप्रेस में दिखा ‘मामा’ का क्रेज: जब अचानक ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, सफर बन गया यादगार
- रोहतास में देह व्यापार का भंडाफोड़, चार थानों की पुलिस ने मारा एक साथ छापा, महिला और पुरुष गिरफ्तार