Rajasthan News: जयपुर. इंस्टाग्राम में ट्रेडिंग विज्ञापन के जरिए पैसे इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि सूरजपोल अनाजमंडी निवासी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि इंस्टाग्राम से ट्रेडिंग विज्ञापन के द्वारा एवेन्डस इक्यूटी एसेट मैनेजमेंट में 11 जून से पैसे इन्वेस्ट करने शुरू किए थे. पहले दिन पांच हजार रुपए इन्वेस्ट किए.

इसके बाद उसे आइपीओ की स्कीम का झांसा दिया और बताया कि इस स्कीम से आपको फायदा होगा. इसके बाद दो आइपीओ सब्सक्राइब करवाए लेकिन उनका पैसा नहीं बताया गया. पीड़ित का आरोप है कि जब आइपीओ अलॉट हो गए तो पता चला कि 3 लाख 50 हजार रुपए और 4 लाख 84 हजार रुपए देने हैं. पीड़ित का कहना है कि पैसे नहीं होने पर दबाव बनाया कि पैसे नहीं भरे तो कार्रवाई हो सकती है. इस पर पीएफ से पैसा निकलवाकर 7 लाख 15 हजार 500 रुपए इन्वेस्ट कर दिए. इसके बाद जब आइपीओ बेच कर पैसे निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाली तब कहा कि क्रेडिट स्कोर बहुत डाउन हो गया है. इसके लिए 6 लाख 6 हजार रुपए और जमा करवाओ. मना करने पर पैसे डालने से मना कर दिया.

इधर नया खेड़ा स्थित मदनबाड़ी निवासी दीपक कुमार गुप्ता ने विद्याधर नगर थाने में शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर 8.49 लाख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया कि साइबर जालसाज ने सोशल मीडिया के जरिए एक ग्रुप में जोड़ लिया और शेयर बाजार में मोटी रकम कमाने का झांसा दिया. परिवादी से 8.49 लाख रुपए जमा करवा लिए.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें