Rajasthan News: बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर विवेक कछवाहा एक बार फिर CBI के शिकंजे में हैं। बुधवार सुबह 7 बजे, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने मंडोर स्थित आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की। ये कार्रवाई CBI डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देश पर की गई और करीब 7 घंटे तक चली।

CBI के निशाने पर थे चार महीने से
CBI की यह दूसरी कार्रवाई है। फरवरी 2025 में कछवाहा को किसान क्रेडिट कार्ड लोन पास कराने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। उस वक्त भी तलाशी में उनके लॉकर से करीब 80 तोला सोना बरामद हुआ था। उसी मामले में आगे बढ़ते हुए CBI उनकी संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश की जांच कर रही थी।
करोड़ों की संपत्ति, काली कमाई का दस्तावेजी सबूत
रेड के दौरान CBI को करोड़ों की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं
- जोधपुर के देज़र क्षेत्र में कृषि भूमि,
- अलीशान बंगले,
- एलआईसी में लाखों का निवेश,
- रायमलवाडा में खरीदे गए प्लॉट,
- और कीमती अचल संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन पेपर्स।
कमाई से 260% ज्यादा संपत्ति का खुलासा
CBI सूत्रों के अनुसार, विवेक कछवाहा की वैध आय ₹17,48,460 है, जबकि उनके पास अर्जित संपत्तियां ₹64,35,147 आंकी गई हैं। यानी उन्होंने अपनी आय से 260 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो सीधे तौर पर अवैध कमाई की ओर इशारा करता है। CBI ने दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए विश्लेषण जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- The Paradise के मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का बीटीएस, वीडियो में गंभीर और दमदार अंदाज में दिखे Raghav Juyal …
- भारी बारिश से पंजाब में बज रही खतरे की घंटी, लगातार बढ़ रहा जल स्तर
- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: कोंटा एरिया कमेटी के दो इनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद
- CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, 13 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
- वर्दी की गर्मी ज्यादा हो गई है..! पहले इंस्पेक्टर ने कार से ठोंकी स्कूटी, फिर युवक को गिराकर पीटा, खाकी वाले ‘खलनायक’ का VIDEO वायरल