Rajasthan News: बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर विवेक कछवाहा एक बार फिर CBI के शिकंजे में हैं। बुधवार सुबह 7 बजे, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की टीम ने मंडोर स्थित आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की। ये कार्रवाई CBI डीआईजी राजवीर सिंह के निर्देश पर की गई और करीब 7 घंटे तक चली।

CBI के निशाने पर थे चार महीने से
CBI की यह दूसरी कार्रवाई है। फरवरी 2025 में कछवाहा को किसान क्रेडिट कार्ड लोन पास कराने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। उस वक्त भी तलाशी में उनके लॉकर से करीब 80 तोला सोना बरामद हुआ था। उसी मामले में आगे बढ़ते हुए CBI उनकी संपत्तियों, बैंक खातों और निवेश की जांच कर रही थी।
करोड़ों की संपत्ति, काली कमाई का दस्तावेजी सबूत
रेड के दौरान CBI को करोड़ों की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं
- जोधपुर के देज़र क्षेत्र में कृषि भूमि,
- अलीशान बंगले,
- एलआईसी में लाखों का निवेश,
- रायमलवाडा में खरीदे गए प्लॉट,
- और कीमती अचल संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन पेपर्स।
कमाई से 260% ज्यादा संपत्ति का खुलासा
CBI सूत्रों के अनुसार, विवेक कछवाहा की वैध आय ₹17,48,460 है, जबकि उनके पास अर्जित संपत्तियां ₹64,35,147 आंकी गई हैं। यानी उन्होंने अपनी आय से 260 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो सीधे तौर पर अवैध कमाई की ओर इशारा करता है। CBI ने दस्तावेजों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए विश्लेषण जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े छात्रा का किया अपहरण, घटना CCTV में कैद
- हत्या का खुलासाः नातिन से संबंध बनाते देख लेने पर आरोपी ने बुजुर्ग महिला को उतार दिया था मौत के घाट
- सीएम डॉ मोहन आज बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में करेंगे सहभागिता, मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल मानचित्र पर स्थापित करने दिल्ली में आयोजित हो रही समिट
- Bihar News: बाढ़ में फंसी बारात, फिर भी नहीं टली शादी, नाव से पहुंची डोली और…
- दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर में भरा पानी: श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, नगर पालिका की उदासीनता पर उठे सवाल