Rajasthan News: भीलवाड़ा. अवैध बजरी खनन के मामले में भीलवाड़ा में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह रॉयल के सुखाडिया नगर स्थित संजय गर्ग के कार्यालय पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है.
जयपुर और जोधपुर नंबर की गाड़ियां में आए अधिकारियों ने कई डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि टीम को अपने इंटरनल सोर्स से अवैध बजरी के स्टॉक पर रायल्टी पर्ची बनाकर बजरी कारोबार की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने भीलवाड़ा, जहाजपुर सहित प्रदेश में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. सुखड़िया नगर में कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम ने आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया.
सीबीआई की कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया. जानकार सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा में मेघराज सिंह रॉयल की बजरी लीज का काम संजय गर्ग के नाम से होता था. जानकारी के मुताबिक सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारियों की टीम सुखाडिया नगर स्थित कार्यालय पर अचानक पहुंची. टीम ने दिनभर कार्यालय में दस्तावेज खंगाले.
गौरतलब है कि बजरी कारोबारी मेघराज सिंह के खिलाफ भीलवाड़ा सहित प्रदेश में लीज अवधि पूरी हो जाने के बाद भी अवैध बजरी स्टाक करके बेचने की शिकायतें मिल रही थी. लीज धारकों के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्यवाही से भीलवाड़ा में हड़कम्प मच गया है. वहीं कई बजरी माफिया भूमिगत हो गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…