Rajasthan News: भीलवाड़ा. अवैध बजरी खनन के मामले में भीलवाड़ा में बजरी कारोबारी मेघराज सिंह रॉयल के सुखाडिया नगर स्थित संजय गर्ग के कार्यालय पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है.
जयपुर और जोधपुर नंबर की गाड़ियां में आए अधिकारियों ने कई डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि टीम को अपने इंटरनल सोर्स से अवैध बजरी के स्टॉक पर रायल्टी पर्ची बनाकर बजरी कारोबार की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने भीलवाड़ा, जहाजपुर सहित प्रदेश में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया. सुखड़िया नगर में कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम ने आयकर विभाग की टीम को भी बुलाया.
सीबीआई की कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया. जानकार सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा में मेघराज सिंह रॉयल की बजरी लीज का काम संजय गर्ग के नाम से होता था. जानकारी के मुताबिक सीबीआई के आधा दर्जन अधिकारियों की टीम सुखाडिया नगर स्थित कार्यालय पर अचानक पहुंची. टीम ने दिनभर कार्यालय में दस्तावेज खंगाले.
गौरतलब है कि बजरी कारोबारी मेघराज सिंह के खिलाफ भीलवाड़ा सहित प्रदेश में लीज अवधि पूरी हो जाने के बाद भी अवैध बजरी स्टाक करके बेचने की शिकायतें मिल रही थी. लीज धारकों के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कार्यवाही से भीलवाड़ा में हड़कम्प मच गया है. वहीं कई बजरी माफिया भूमिगत हो गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सात्विक ग्रीन एनर्जी ला रहा है आईपीओ, निवेशक तैयार रखें पैसा, धमाकेदार रिटर्न मिलने का चांस, जानिए कंपनी के डिटेल्स
- बस 19 दिन का ही साथ था…मां के बाजू में सो रही थी बच्ची, आधी रात उठा ले गया आदमखोर, नींद खुली तो नजारा देख उड़ गए होश
- MP के कारोबारी से CG के NTPC कर्मचारी ने की धोखाधड़ी, 10 महीने बाद दंपति और बेटा पकड़ाए, जानिए कैसे लगाई लाखों का चपत
- Jehanabad Sex Racket: जहानाबाद में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हाल में मिले 14 लड़के और लड़कियां गिरफ्तार
- सिर्फ 2500 रुपए इनवेस्ट करके आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कौन सी है ये धमाकेदार स्कीम ?