Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने गुरुवार शाम राजस्थान के 3 महत्वपूर्ण रेल मार्गों के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी. इनमें जयपुर-सवाई माधोपुर, अजमेर-चंदेरिया और लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेल मार्ग शामिल हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, राजस्थान के इन 3 महत्वपूर्ण रेल मार्गों के दोहरीकरण को मंजूरी मिलने से क्षेत्र में तीव्र और सुगम रेल संचालन की परिकल्पना को गति मिलेगी और यात्रियों का आने वाले समय में अधिक ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी. इन मार्गों के दोहरीकरण होने से क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और अनेक तरह के रोज़गार के अवसरों की उत्पत्ति होगी.
इनके लिए बजट स्वीकृत हो गया है. 31.27 किलोमीटर लंबे जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग और 152.77 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 1268.57 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है. दोहरीकरण के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी. साथ ही रणथम्भौर में वन्य अभयारण्य, चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ में स्थित धार्मिक स्थल, वनस्थली में शैक्षणिक संस्थानों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी.
साथ ही 178.20 किलोमीटर लंबे अजमेर-चंदेरिया रेल मार्ग व 212.8 किलोमीटर ट्रैक के लिए 1813.28 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. इससे भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग, चित्तौडगढ़ के आस-पास स्थित सीमेंट इण्डस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा 278 किलोमीटर लूनी-समदड़ी-भीलड़ी रेलमार्ग व 315.57 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण के लिए 3530.92 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Delhi Election 2025: बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं सीएम आतिशी, कहा-‘ मेरे 80 साल के पिता को गाली देने पर उतर आएंगे..
- BSP में बड़ा हादसा : ब्लास्ट होने से बाहर आया हॉट मेटल, प्लांट में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO…
- एक चुटकी ‘तंबाकू’ की कीमत तुम क्या जानो… झारखंड में एक चुटकी खैनी के लिए नाबालिग ने की अंधाधुंध फायरिंग, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव : सीएम योगी करेंगे रामलला का अभिषेक, आयोजन की तैयारी तेज
- IED Blast in Chhattisgarh: दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी को नक्सलियों ने बनाया निशाना, DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद