Rajasthan News: जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक में राजस्थान का पक्ष रखते हुए नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी से संबंधित राजस्थान के साथ सभी लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाना चाहिए ताकि राज्य सरकार राज्य के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर बना सकें।
अवसान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 तक के एजी सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जा चुके हैं तथा वर्ष 2022- 23 का एजी सर्टिफिकेट वर्ष के अंत के बाद में ही प्राप्त हो सकता है अतः आग्रह है कि शेष बकाया कंपनसेशन राशि का 90% प्रोविजनल आधार पर राज्य को इसी माह जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों को 1 जुलाई 2022 के बाद की अवधि के लिए क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी जा रही है तथा केंद्र द्वारा संग्रहित कंपनसेशन सेस का उपयोग केंद्र द्वारा ऋण भुगतान के लिए किया जा रहा है इसको दृष्टिगत रखते हुए ऋण का पुनसंरचना एवं दायित्वों को तर्कसंगत करके राज्यों को कंपनसेट करने के विषय पर विचार किया जाना चाहिए।
कृषक वर्ग द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर भार किया जाए कम
मंत्री ने जीएसटी परिषद की बैठक में कहा कि राज्यों द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर जन सामान्य विशेषकर कृषक वर्ग द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर भार कम करने के संबंध में निवेदन किया था इस संबंध में राज्य की ओर से उन्हें आग्रह किया जाता है राजस्थान के सुझाव पर विचार किया जाए।
उन्होंने जीएसटी की प्रक्रिया में प्रवर्तन निदेशालय के हस्तक्षेप का विरोध करते हुए कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना बहुत जरूरी है अगर जीएसटी कलेक्शन से संबंधित अनियमितताओं को डील करने में प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग किया जाएगा तो इससे व्यापारियों में गलत संदेश जाएगा।
अवसान मंत्री ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स फॉर कैपेसिटी वेस्ड टैक्सेशन की रिपोर्ट के आधार पर तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं के संबंध में विशेष प्रक्रियाओं के संबंध में भी राज्य का मत रखा उन्होंने कहा कि इन प्रक्रियाओं से राजस्व में होने वाली वृद्धि तथा तंबाकू उत्पादों के उपभोग पर प्रभावों के संबंध में अध्ययन किया जाना चाहिए। उन्होंने परमीसेबल ऑनलाइन गेम पर करारोपण करने पर विचार रखते हुए कहा कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाना उचित होगा। इस बैठक में कर आयुक्त रविकुमार सुरपुर भी मौजूद रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला
- कस्टम मिलिंग में लेवी वसूली मामला : हाईकोर्ट ने खारिज की आराेपी रोशन चंद्राकर की जमानत याचिका, जेल प्रशासन को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आदेश
- CG Morning News : सीएम साय रायपुर में एक्सपो का करेंगे शुभारंभ, लखमा की गिरफ्तारी के विरोध में आज सुकमा बंद, BJP प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए होगी नामांकन की प्रक्रिया
- UP Weather : उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसे रहेगा मौसम
- CM डॉ. मोहन आज करेंगे 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, शहडोल को देंगे औद्योगिक विकास की सौगात