Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को पहचान देने के लिए शिक्षण उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार पहल शुरू की है. कुलपति प्रोफेसर आनंद भालेराव ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2023 है.

पुरस्कार समारोह 5 सितंबर 2023 को राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर होगा. नामांकन के मानदंड शिक्षण, प्रकाशन, परियोजनाएं और परामर्श, शिक्षाविदों और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, प्रशासनिक कर्तव्य और नैतिक आचरण हैं.

यह पुरस्कार राजस्थान के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 55 वर्ष से कम आयु के नियमित संकाय सदस्यों के लिए खुला है. संस्थानों के प्रमुख ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से एक-एक शिक्षक को नामांकित कर सकते हैं. विजेता को शॉल, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र के साथ 25,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें