Rajasthan News: राजस्थान को केंद्र सरकार से 1121 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। इसमें 541 करोड़ रुपये शहरी विकास और 580 करोड़ रुपये समग्र शिक्षा अभियान के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से प्रदेश में शहरों की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और स्कूली शिक्षा में सुधार आएगा।

शहरों के लिए 541 करोड़

केंद्र से मिले 541 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सड़क, पानी, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास में किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे न केवल बड़े शहर बल्कि छोटे कस्बे भी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार शहरी विकास के लिए लगातार मदद कर रही है और इस अनुदान से लोगों का जीवन और आसान होगा।

शिक्षा के लिए 580 करोड़

समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिले 580 करोड़ रुपये स्कूलों की स्थिति सुधारने में खर्च किए जाएंगे। इस राशि से क्लासरूम, शौचालय, पीने का पानी और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं बेहतर होंगी। साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण और बच्चों के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम शिक्षा को और समावेशी और आधुनिक बनाने की दिशा में मददगार होगा।

सीएम की पहल का असर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की ज़रूरतों को उनके सामने रखा था। इसी का नतीजा है कि केंद्र ने इतनी बड़ी राशि स्वीकृत की। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का सहयोग राजस्थान के विकास को नई गति दे रहा है।

पढ़ें ये खबरें