Rajasthan News: राजस्थान में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ गया। चूरू, सीकर और धौलपुर से अलग-अलग घटनाओं की खबरें आई हैं। कहीं कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया, तो कहीं धार्मिक आयोजन आपस में टकरा गए। पुलिस तैनात रही, लेकिन चूरू की घटना सबसे भयावह रही, जहां एक 17 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

चूरू: कहासुनी से शुरू हुई बात, हत्या तक पहुंची
चूरू के वार्ड 4, गौरी कॉलोनी निवासी शाहरुख (17) अपने दोस्तों के साथ मुहर्रम का जुलूस देखने गया था। डीएसपी सुनील झाझड़िया के मुताबिक, जब वह घंटाघर के पास पहुंचा, तो कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि करीब एक दर्जन लोगों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
घायल शाहरुख को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। वारदात के बाद इलाके में तनाव है, लेकिन हालात काबू में हैं।
सीकर: ताजिया जुलूस में लाठी-डंडे चले
सीकर के ईदगाह रोड पर ताजिए के जुलूस के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई। मामला हायदोस खेलने के दौरान बिगड़ा, जहां कुछ युवक आपस में उलझ गए और बात लाठी-डंडों से मारपीट तक पहुंच गई।
मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। हालांकि भीड़ में धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के दृश्य एक वायरल वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं। बाद में जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
धौलपुर: एकादशी पाठ और ताजिया जुलूस के साउंड पर विवाद
धौलपुर जिले के मांगरोल कस्बे में मुहर्रम और एकादशी का आयोजन एक साथ होने से विवाद खड़ा हो गया। एक ओर से ताजिया का जुलूस निकल रहा था, दूसरी ओर एक मंदिर में एकादशी का पाठ चल रहा था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के माइक की आवाज को लेकर ऐतराज जताया। बात बढ़ी, लेकिन एसपी सुमित मेहरड़ा की अगुवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाल लिया।
प्रशासन ने साफ किया है कि माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट न डालें। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है।
पढ़ें ये खबरें
- Phalodi Satta Bazar: अंता सीट पर क्या कहता है फलोदी का सट्टा बाजार, किसके सिर सजने जा रहा है ताज
- मान सरकार के ‘रंगला पंजाब’ की विकास की बयार पहुंची Aviation Sector तक
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शैलेन्द्र पटेल की PRSU में ‘प्रभारी कुलसचिव’ के पद पर हुई वापसी, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
- Bihar Top News 11 november 2025: दोनों चरणों की वोटिंग पूरी, एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका, शाम 6 बजे तक 68.44 प्रतिशत मतदान, नीतीश कुमार की फिर वापसी तय, चिराग का महागठबंधन पर तंज, प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, उम्मीदवार को ग्रामीणों ने खदेड़ा, रोहतास में मतदान का बहिष्कार, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- इस्लामाबाद धमाके के लिए पाकिस्तान ने तालिबान को ठहराया जिम्मेदार, बोला- हम युद्ध की स्थिति में
