Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार शाम गोवंश के घायल होने की घटना ने बड़ा रूप ले लिया। एक ट्रक की टक्कर से गाय के घायल होने के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि थाने के बाहर प्रदर्शन, नारेबाजी, पत्थरबाजी और अंत में पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कैसे शुरू हुआ विवाद
रविवार को आसोप क्षेत्र के नागलवास गांव में एक ट्रक की टक्कर से एक गाय के पैर में चोट लग गई। मामला गौवंश से जुड़ा होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान गाय के मालिक और उनके समर्थक ट्रक चालक के घर भी पहुंच गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
थाने के बाहर दो पक्ष आमने-सामने
थाने के बाहर जब एक सामाजिक संगठन के लोग ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे, तभी दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया। उनका आरोप था कि पहले गुट के कुछ लोगों ने उनके मोहल्ले में घुसकर मारपीट की। इसके बाद बात हाथापाई और फिर पत्थरबाजी तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोग थाने परिसर में भी भिड़ गए।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, स्थिति काबू में
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। करीब दस से पंद्रह मिनट तक अफरातफरी का माहौल रहा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में भारी जाप्ता तैनात कर दिया और धरना दे रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया।
प्रशासन की निगरानी में मामला शांत
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही है। एएसपी भोपाल सिंह को मौके पर भेजा गया है और फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


