Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में चर्चित समरावता हिंसा और आगजनी प्रकरण में आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ चार्ज बहस पूरी हो चुकी है। यह मामला देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में भड़की हिंसा से जुड़ा है। सोमवार को टोंक की एससी/एसटी विशेष अदालत में बहस पूरी हुई, लेकिन अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी, जिस दिन अदालत अपना फैसला सुना सकती है।

फिलहाल जेल में रहेंगे नरेश मीणा
चार्ज बहस पर फैसला लंबित होने के चलते फिलहाल नरेश मीणा को जेल में ही रहना होगा। वह इन दिनों टोंक जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में हैं। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया।
SDM को थप्पड़ मारने के मामले में मिल चुकी है जमानत
उल्लेखनीय है कि नरेश मीणा को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में पहले ही राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। यह घटना चुनावी तनाव के बीच काफी सुर्खियों में रही थी।
हिंसा के दौरान जली थीं कई गाड़ियां
एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद जब पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची, तो हालात बेकाबू हो गए थे। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा और आगजनी को लेकर दूसरा मामला दर्ज किया गया, जिसमें अब चार्ज बहस पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 24 जून पर टिकी हैं, जब कोर्ट यह तय करेगा कि मामले में आरोप तय होंगे या नहीं।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान