Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में चर्चित समरावता हिंसा और आगजनी प्रकरण में आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ चार्ज बहस पूरी हो चुकी है। यह मामला देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में भड़की हिंसा से जुड़ा है। सोमवार को टोंक की एससी/एसटी विशेष अदालत में बहस पूरी हुई, लेकिन अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी, जिस दिन अदालत अपना फैसला सुना सकती है।

फिलहाल जेल में रहेंगे नरेश मीणा
चार्ज बहस पर फैसला लंबित होने के चलते फिलहाल नरेश मीणा को जेल में ही रहना होगा। वह इन दिनों टोंक जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में हैं। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया।
SDM को थप्पड़ मारने के मामले में मिल चुकी है जमानत
उल्लेखनीय है कि नरेश मीणा को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में पहले ही राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। यह घटना चुनावी तनाव के बीच काफी सुर्खियों में रही थी।
हिंसा के दौरान जली थीं कई गाड़ियां
एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद जब पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची, तो हालात बेकाबू हो गए थे। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा और आगजनी को लेकर दूसरा मामला दर्ज किया गया, जिसमें अब चार्ज बहस पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 24 जून पर टिकी हैं, जब कोर्ट यह तय करेगा कि मामले में आरोप तय होंगे या नहीं।
पढ़ें ये खबरें
- MP में UP विधायक पूजा पाल: अतीक अहमद के गुर्गों से जान का बताया खतरा, BJP ज्वाइन करने वाले सवाल पर कही ये बड़ी बात
- पंजाब कांग्रेस में सिद्धू और आशु की वापसी, हार के बाद बनाई थी सियासत से दूरी
- जिंदा जल गई 2 जिंदगीः आग की चपेट में आने से देवर-भाभी की मौत, बड़े भाई ने घटना को लेकर कही चौंकाने वाली बात
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती : यूपी में होगा सरदार @ 150 यूनिटी मार्च का आयोजन, सीएम योगी ने दी कार्यक्रमों की जानकारी
- Collector’s Conference: मुख्यमंत्री साय ने दिया निर्देश, 31 दिसंबर तक सभी स्कूली छात्रों का बनाएं Apar Id…