Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में चर्चित समरावता हिंसा और आगजनी प्रकरण में आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ चार्ज बहस पूरी हो चुकी है। यह मामला देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में भड़की हिंसा से जुड़ा है। सोमवार को टोंक की एससी/एसटी विशेष अदालत में बहस पूरी हुई, लेकिन अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी, जिस दिन अदालत अपना फैसला सुना सकती है।

फिलहाल जेल में रहेंगे नरेश मीणा
चार्ज बहस पर फैसला लंबित होने के चलते फिलहाल नरेश मीणा को जेल में ही रहना होगा। वह इन दिनों टोंक जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में हैं। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया।
SDM को थप्पड़ मारने के मामले में मिल चुकी है जमानत
उल्लेखनीय है कि नरेश मीणा को देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में पहले ही राजस्थान हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। यह घटना चुनावी तनाव के बीच काफी सुर्खियों में रही थी।
हिंसा के दौरान जली थीं कई गाड़ियां
एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद जब पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची, तो हालात बेकाबू हो गए थे। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा और आगजनी को लेकर दूसरा मामला दर्ज किया गया, जिसमें अब चार्ज बहस पूरी हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 24 जून पर टिकी हैं, जब कोर्ट यह तय करेगा कि मामले में आरोप तय होंगे या नहीं।
पढ़ें ये खबरें
- मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा पर छाए संकट के ‘बादल’, झमाझम बारिश से 3 डोम में भरा पानी
- Bihar News: राजधानी पटना में निजी स्कूल संचालक की हत्या, सिर में मारी गोली, फिर…
- भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
- अमेरिका में दिखा देवभूमि के जाबाजों का अद्भुत साहस, अनुशासन और परिश्रम: विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में लहराया भारत का परचम, 9 पदक किए अपने नाम
- कांवड़ यात्रा : दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, हल्के वाहनों पर भी लगेगी रोक, ये होगा वैकल्पिक मार्ग