Rajasthan News: जयपुर में गुरुवार सुबह दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। केमिकल से भरा एक टैंकर पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि टैंकर में सवार ड्राइवर और उसका साथी समय रहते भाग गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, केमिकल से भरा यह टैंकर जयपुर से दिल्ली जा रहा था। सुबह करीब 2:30 बजे कोटपूतली-बहरोड़ के बीच बालाजी विहार कॉलोनी के पास नाले पर यह पलट गया। पलटने से टैंकर से केमिकल का रिसाव होने लगा। टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन इसी दौरान टैंकर की जलती पार्किंग लाइट से शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि टैंकर और एक क्रेन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग
आग की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और बहरोड़, नीमराना, केशवाना और कोटपूतली से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे में ट्रैफिक रोक दिया गया।
हाईवे पर जाम की स्थिति
हादसे के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बहरोड़ के बाबा भास्करानंद मंदिर के पास वाहनों को रोका गया। आग बुझाने के बाद हाईवे की एक लेन पर यातायात शुरू किया गया।
पिछले महीने भी हुआ था बड़ा हादसा
इसी हाईवे पर दिसंबर में भी बड़ा अग्निकांड हुआ था। अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास एक एलपीजी गैस टैंकर में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग झुलस गए थे। उस घटना में 20 से ज्यादा वाहन और एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई थी।
हादसे के बाद कोटपूतली एडिशनल एसपी, डीएसपी, सरुण्ड थाना अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि इस बार हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने हाईवे पर यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप
- मिल्कीपुर में मुकाबला कांटे काः अयोध्या के सियासी अखाड़े में होगा ‘महाभारत’, गेम चेंजर साबित होगा पासी समाज!
- छत्तीसगढ़: IED ब्लास्ट में घायल हुए सुरक्षा बल के 2 जवान, रायपुर किया गया रेफर
- HDFC Life Quarter 3 Results: इस इंश्योरेंस कंपनी ने की बंपर कमाई, जानिए कितने सौ करोड़ का हुआ मुनाफा…
- सैफ अली खान पर हमले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों को हिरासत में लिया, नौकरानी की भूमिका भी संदेह में, अब तक मुंबई पुलिस ने क्या खुलासे किए, यहां जानें यहां सबकुछ