Rajasthan News: जयपुर मेट्रो-द्वितीय की एनआई एक्ट मामलों की विशेष कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में भांकरोटा निवासी हनुमान सहाय चौधरी को डेढ़ साल के साधारण कारावास और 27.86 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर प्रकृति का मानते हुए कहा कि अभियुक्त को परिवीक्षा का लाभ देना एनआई एक्ट के उद्देश्य को विफल कर देगा।

यह फैसला परिवादी कुंभाराम चौधरी की शिकायत पर आया। अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता और अमित विजय ने बताया कि हनुमान सहाय ने व्यावसायिक जरूरतों के लिए परिवादी से राशि उधार ली थी और भुगतान के लिए 10 अगस्त 2020 को 20 लाख रुपये का चेक दिया था। जब परिवादी ने चेक को बैंक में भुनाने के लिए जमा किया, तो अभियुक्त के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
परिवादी ने नियत समय के भीतर अभियुक्त को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट में चेक बाउंस का मामला दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा और जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन, तेजस्वी बोले, हमें कलम और रोजगार चाहिए, न कि खोखले वादे, बीजेपी वाले मुझे दे रहे धमकी
- जान की कोई कीमत नहीं क्या? साइकिल सवार श्रमिक को क्रेन ने कुचला, गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम
- तारामंडल में विज्ञान की नई दुनिया का आगाज, जर्मनी से मंगाई गई खास 3D डोम स्क्रीन, ग्रह और अंतरिक्ष कीब दिखेगी अद्भुत झलक
- पानीपुरी वाले ने दिल तोड़ा, 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 गोलगप्पे दिए, तो नाराज महिला ने सड़क पर दिया धरना
- छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर PCC चीफ बैज ने चुनाव आयोग पर उठाए गंभीर सवाल, कहा- पहले सभी राजनीतिक दलों से करे विचार-विमर्श, BJP के पोस्टर पर कसा तंज