Rajasthan News: जयपुर मेट्रो-द्वितीय की एनआई एक्ट मामलों की विशेष कोर्ट ने चेक बाउंस के एक मामले में भांकरोटा निवासी हनुमान सहाय चौधरी को डेढ़ साल के साधारण कारावास और 27.86 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस अपराध को गंभीर प्रकृति का मानते हुए कहा कि अभियुक्त को परिवीक्षा का लाभ देना एनआई एक्ट के उद्देश्य को विफल कर देगा।

यह फैसला परिवादी कुंभाराम चौधरी की शिकायत पर आया। अधिवक्ता डॉ. योगेश गुप्ता और अमित विजय ने बताया कि हनुमान सहाय ने व्यावसायिक जरूरतों के लिए परिवादी से राशि उधार ली थी और भुगतान के लिए 10 अगस्त 2020 को 20 लाख रुपये का चेक दिया था। जब परिवादी ने चेक को बैंक में भुनाने के लिए जमा किया, तो अभियुक्त के खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।
परिवादी ने नियत समय के भीतर अभियुक्त को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन राशि नहीं लौटाई गई। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट में चेक बाउंस का मामला दायर किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा और जुर्माना लगाने का आदेश दिया।
पढ़ें ये खबरें
- जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान
- कमलनाथ ने सरकार को ठहराया कफ सिरप कांड का जिम्मेदार: दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम, परासिया में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन और NDA में सीट बंटवारे का अंतिम दौर, नेताओं के बयान से बढ़ी सियासी गर्मी
- इंस्टाग्राम पर चाकू लहराना पड़ा भारीः पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, कान पकड़कर लगवाई उठक-बैठक
- CG NEWS: घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों में लगी आग, जलकर हुई खाक…