Rajasthan News: खण्डार. विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक अशोक बैरवा की अनुशंसा पर 10 करोड की मिसिंग व नॉन पेचेवल सड़कें स्वीकृत की हैं. विधायक के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं, जहां पर सड़कें बनी है. लेकिन, उन पर डामरीकरण अभी तक नहीं हुआ.
भाजपा सरकार में सड़कों पर केवल नाम की पट्टी लगाने का कार्य किया गया. आम जनता सड़कों पर बने गड्ढों से परेशान थी. लोगों की मांग पर विधानसभा क्षेत्र की 30 से अधिक सड़कों के प्रस्ताव बनाकर भेजे. इस पर मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए की मिसिंग व नॉन पेचेवल सडक की स्वीकृति जारी कर वितीय स्वीकृति भी जारी कर दी. सड़क बनने से सैकडों गांवों के लोगों को हिचकोले व गड्ढों से निजात मिलेगी, वहीं आवागमन भी सुगम होगा.
यहां पर बनेंगी नवीन सड़क
जानकारी के मुताबिक चौथ का बरवाडा से वाया बिन्ज्यारी 4 किमी, खण्डार रामेश्वर घाट रोड से पादडा वारदार 4 किमी, सम्पर्क सडक इटावा 5 किमी, मीणा खेडी से नरवला 6 किमी, श्यामपुरा से भूरी पहाडी से बसो खुर्द 6 किमी, भूरी पहाडी से चौहान वास 6 किमी, छाण से बैरना वाया बाढपुर 6 किमी, सम्पर्क सडक चौथ का बरवाडा से बोरदा 8 किमी, क्यारदा से हरिपुरा 1 किमी, एनएच 116 से नयागांव के हनुमान मंदिर डेकवा 1 किमी, सम्पर्क सडक गोपालपुरा 1 किमी, अंडूडी से सुनारी 2 किमी, खण्डार रामेश्वर रोड से बडौद बैरवा बस्ती 2 किमी, खेडला से करेला 2 किमी, रवाजंना डूंगर रोड से टोडरा 2 किमी, जाझेडा से कंवरपुरा 3 किमी, रामपुरा से सेंवती कलां 3 किमी तक मिसिंग व नॉन पेचेवल सड़क का निर्माण होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी