Rajasthan News: खण्डार. विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्रीय विधायक अशोक बैरवा की अनुशंसा पर 10 करोड की मिसिंग व नॉन पेचेवल सड़कें स्वीकृत की हैं. विधायक के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं, जहां पर सड़कें बनी है. लेकिन, उन पर डामरीकरण अभी तक नहीं हुआ.
भाजपा सरकार में सड़कों पर केवल नाम की पट्टी लगाने का कार्य किया गया. आम जनता सड़कों पर बने गड्ढों से परेशान थी. लोगों की मांग पर विधानसभा क्षेत्र की 30 से अधिक सड़कों के प्रस्ताव बनाकर भेजे. इस पर मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए की मिसिंग व नॉन पेचेवल सडक की स्वीकृति जारी कर वितीय स्वीकृति भी जारी कर दी. सड़क बनने से सैकडों गांवों के लोगों को हिचकोले व गड्ढों से निजात मिलेगी, वहीं आवागमन भी सुगम होगा.
यहां पर बनेंगी नवीन सड़क
जानकारी के मुताबिक चौथ का बरवाडा से वाया बिन्ज्यारी 4 किमी, खण्डार रामेश्वर घाट रोड से पादडा वारदार 4 किमी, सम्पर्क सडक इटावा 5 किमी, मीणा खेडी से नरवला 6 किमी, श्यामपुरा से भूरी पहाडी से बसो खुर्द 6 किमी, भूरी पहाडी से चौहान वास 6 किमी, छाण से बैरना वाया बाढपुर 6 किमी, सम्पर्क सडक चौथ का बरवाडा से बोरदा 8 किमी, क्यारदा से हरिपुरा 1 किमी, एनएच 116 से नयागांव के हनुमान मंदिर डेकवा 1 किमी, सम्पर्क सडक गोपालपुरा 1 किमी, अंडूडी से सुनारी 2 किमी, खण्डार रामेश्वर रोड से बडौद बैरवा बस्ती 2 किमी, खेडला से करेला 2 किमी, रवाजंना डूंगर रोड से टोडरा 2 किमी, जाझेडा से कंवरपुरा 3 किमी, रामपुरा से सेंवती कलां 3 किमी तक मिसिंग व नॉन पेचेवल सड़क का निर्माण होगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, ‘खेलो इंडिया’ के तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास की रखी मांग
- पूंजीपतियों के लिए कुछ भी करेंगे ! यूपी सरकार के इस दावे पर भड़के अखिलेश, बोले- सरकार विकास नहीं विनाश को बढ़ावा देती हैं
- ISKON: बांग्लादेश में इस्कान पर बवाल, हिंसा के बाद बैन की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर
- कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सभापति ने पूर्व पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, थाने के बाहर लगी समर्थकों की भारी भीड़…देखिए वीडियो
- ‘मैं हूं अंधा सुशासन बाबू’, आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक ने नीतीश सरकार पर जमकर बोला हमला