Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को मुंबई में आयोजित जनसभा में जमकर हमला बोला। राजस्थान सीएम ने कहा कि जनता केजरीवाल की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है, वे तो खुद ही भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर बाहर हैं।
बता दें कि सीएम कल महाराष्ट्र के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक जनसभा का संबोधित किया और एनडीए के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजनीति में आए केजरीवाल खुद ही भ्रष्टाचार में डूब गए है। दिल्ली शराब नीति केस में कथित भ्रष्टाचार मामले में करीब 50 दिनों तक जेल में बंद रहे केजरीवाल जमानत पर बाहर हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि इस चुनाव में पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और ओडिशा सहित लगभग सभी राज्यों में भाजपा की सीटें बढ़ेंगी और मोदी सरकार इस बार 400 से अधिक सीटें जीतकार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी।
कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश में हर रोज भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी जाती थी। एक घोटाला सामने आता था और कुछ ही दिन में उससे बड़ा अगला घोटाला सामने आ जाता था। भारत को 2014 के बाद से देश को घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति मिली है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार ने कुछ माह के कार्यकाल में जो कार्य किए हैं वो कांग्रेस वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आरसीपी समझौता, शेखावटी के जिलों के लिए यमुना जल समझौता भी बेहद कम समय में किया गया। उन्होंने दावा किया कि संकल्प पत्र के लगभग 45% वादे हमने पूरे कर दिए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी