Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार से अगले तीन दिन तक पुणे, औरंगाबाद और मुंबई के चुनावी दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम शुक्रवार को तिरूपति एयरपोर्ट से पुणे के लिए रवाना होंगे, वहां पहुंचकर पुणे लोकसभा प्रत्याशी मुरलीधर किसान मोहोल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे.
वहां पहुंचकर जालना लोकसभा प्रत्याशी रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम औरंगाबाद में ही करेंगे. अगले दिन 11 मई को सुबह पौने ग्यारह बजे श्री घृष्णेश्वर मंदिर, संभाजी में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद राजस्थान समाज के प्रबुद्धजनों से संभाजी नगर के होटल में मुलाकात करेंगे.
इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे. वहां पहुंचकर दक्षिणी मुंबई की लोकसभा प्रत्याशी यामिनी जाधव के समर्थन में कालबा देवी रोड स्थित भाटिया महाजन बाड़ी में राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद आठ बजे उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से संवाद करेंगे. रात्रि विश्राम मुंबई में करेंगे. अगले दिन 12 मई को सुबह साढ़े दस बजे जैन समाज के लीडर्स के साथ नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में संवाद करेंगे. इसके बाद राजस्थानी मीडिया के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर सवा बजे मैक्सस मॉल में प्रवासी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शाम को साढ़े पांच बजे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी