Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार से अगले तीन दिन तक पुणे, औरंगाबाद और मुंबई के चुनावी दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम शुक्रवार को तिरूपति एयरपोर्ट से पुणे के लिए रवाना होंगे, वहां पहुंचकर पुणे लोकसभा प्रत्याशी मुरलीधर किसान मोहोल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे.
वहां पहुंचकर जालना लोकसभा प्रत्याशी रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम औरंगाबाद में ही करेंगे. अगले दिन 11 मई को सुबह पौने ग्यारह बजे श्री घृष्णेश्वर मंदिर, संभाजी में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद राजस्थान समाज के प्रबुद्धजनों से संभाजी नगर के होटल में मुलाकात करेंगे.
इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे. वहां पहुंचकर दक्षिणी मुंबई की लोकसभा प्रत्याशी यामिनी जाधव के समर्थन में कालबा देवी रोड स्थित भाटिया महाजन बाड़ी में राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद आठ बजे उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से संवाद करेंगे. रात्रि विश्राम मुंबई में करेंगे. अगले दिन 12 मई को सुबह साढ़े दस बजे जैन समाज के लीडर्स के साथ नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में संवाद करेंगे. इसके बाद राजस्थानी मीडिया के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर सवा बजे मैक्सस मॉल में प्रवासी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शाम को साढ़े पांच बजे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CGPSC घोटाला मामला : सभी 7 आरोपियों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
- Delhi Election: विजय मुहूर्त में आज नामांकनों का रेला… केजरीवाल, सिसोदिया, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी करेंगे नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा भाजपा के 33 उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
- मैं विधायक प्रतिनिधि हूं… स्कॉर्पियो पर हूटर लगाकर युवक ने दिखाया रौब, पुलिस ने रोका तो करने लगा बहस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि निकल गई सारी हेकड़ी
- अरविंद केजरीवाल-सिसोदिया जाएंगे जेल! गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में ED को केस चलाने की दी मंजूरी, दिल्ली चुनाव के बीच ‘आप’ को लगा झटका
- गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर: बर्थ वेटिंग रूम की होगी शुरुआत, सेहत का पूरी तरह रखा जाएगा ख्याल, रोजाना 100 रुपये भी मिलेंगे