
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार से अगले तीन दिन तक पुणे, औरंगाबाद और मुंबई के चुनावी दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम शुक्रवार को तिरूपति एयरपोर्ट से पुणे के लिए रवाना होंगे, वहां पहुंचकर पुणे लोकसभा प्रत्याशी मुरलीधर किसान मोहोल के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे.

वहां पहुंचकर जालना लोकसभा प्रत्याशी रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे के समर्थन में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम औरंगाबाद में ही करेंगे. अगले दिन 11 मई को सुबह पौने ग्यारह बजे श्री घृष्णेश्वर मंदिर, संभाजी में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद राजस्थान समाज के प्रबुद्धजनों से संभाजी नगर के होटल में मुलाकात करेंगे.
इसके बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे. वहां पहुंचकर दक्षिणी मुंबई की लोकसभा प्रत्याशी यामिनी जाधव के समर्थन में कालबा देवी रोड स्थित भाटिया महाजन बाड़ी में राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद आठ बजे उद्योगपतियों एवं व्यापारियों से संवाद करेंगे. रात्रि विश्राम मुंबई में करेंगे. अगले दिन 12 मई को सुबह साढ़े दस बजे जैन समाज के लीडर्स के साथ नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट में संवाद करेंगे. इसके बाद राजस्थानी मीडिया के साथ संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर सवा बजे मैक्सस मॉल में प्रवासी प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शाम को साढ़े पांच बजे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : रेस्टोरेंट में जीएसटी का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
- Bihar News: खाली दिख रही ऑटो में भरी थी शराब की बड़ी खेप, पुलिस के सामने फेल हुई तस्कर की चालाकी
- महाकाल के दर पर पहुंची हर्षा रिछारिया: भगवान महाकालेश्वर की भक्ति में दिखी लीन, कहा- दर्शन से मिली पॉजिटिव एनर्जी
- ‘मौत’ बनकर टूट पड़ा पिटबुल: खाना देने गए युवक पर बोला जानलेवा हमला, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- इंदौर में नशेड़ियों की जबरदस्त फाइट: टल्ली युवक-युवतियों ने काटा बवाल, Video Viral