Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यमुना जल समझौते को लेकर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा, हमने राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए काम किया है और जो संकल्प लिया था, उसे 200 विधानसभा क्षेत्रों में पूरा करके दिखाया। हमने यमुना जल पर एमओयू किया, लेकिन हरियाणा की कांग्रेस ने पानी न देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले पर अपनी सरकार की सख्ती का जिक्र करते हुए कहा, हमारी सरकार को केवल 10 महीने हुए हैं, और हमने गरीबों को भगवान गणेश मानकर उनके लिए काम किया है। युवाओं से 4 लाख भर्तियों का वादा किया था, जिनमें से 1 लाख को नियुक्ति मिल चुकी है। पेपर लीक मामले में हमारी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है, और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इसमें शामिल कोई भी व्यक्ति बचेगा नहीं।
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, हम 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देंगे और शेखावाटी में आने वाले पानी को कोई नहीं रोक सकता। हमने जो कहा था, उसे करके दिखाया है। शेखावाटी को पानी जरूर मिलेगा। उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने की अपील भी की।
पढ़ें ये खबरें भी
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

