Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी विधायक दल की बैठक ली. इस बैठक में सीएम शर्मा ने विधायकों और मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए और जनप्रतिनिधियों से जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की अपील की.

मंत्रियों और विधायकों को मिली सख्त हिदायत
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खासतौर पर तीन मंत्रियों हीरालाल नागर, जोराराम कुमावत और विजय सिंह चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि सभी मंत्री और विधायक सदन में पूरे समय उपस्थित रहें और अपने व्यवहार का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा, “सदन में पूरी सक्रियता से भाग लें और फ्लोर मैनेजमेंट का ख्याल रखें. आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे, जिनमें विधायकों की भागीदारी बेहद जरूरी होगी.”
जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की अपील
सीएम शर्मा ने विधायकों से जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने की अपील की. उन्होंने कहा, “अगर कोई फरियादी बार-बार आता है, तो भी उसकी सुनवाई करें और समाधान निकालें. हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है, ऐसे में इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी विधायकों की है.”
छुट्टी के दिन जिलों का दौरा करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही के अलावा अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करें और सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद करें. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के लिए नियमित बैठकें करनी चाहिए ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
विधानसभा में उठे अहम मुद्दे
विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें डीडवाना में मिनी सचिवालय की मांग, जयपुर सेंट्रल जेल को ट्रांसफर करने, राशन डीलरों को कमीशन के बजाय मानदेय देने और जयपुर में पर्यटक सुरक्षा केंद्र खोलने जैसी मांगें प्रमुख रहीं. साथ ही, भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के निर्माण कार्य और सूरत अग्निकांड से जुड़े सवाल भी सदन में उठाए गए, जिनका संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस बैठक को आगामी विधानसभा सत्र के लिए रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें सरकार अपने विधेयकों को पास कराने और जनता के बीच अपनी योजनाओं का प्रभावी प्रचार करने पर जोर दे रही है.
पढ़ें ये खबरें
- पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा अनोखा नजारा, बाघ ने तेंदुए से छीना शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद
- Orange Ice Cream Recipe: गर्मी में पाएं ठंडक और स्वाद एक साथ, घर पर बनाएं संतरे की टेस्टी आइसक्रीम सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में…
- मां Shweta Tiwari से हो रही तुलना पर Palak Tiwari ने की बात, कहा- मैं उनकी तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा सपना है …
- 76 लाख की हेराफेरी का मास्टमाइंड निकला पूर्व कर्चमारी, फर्जी खाते खोलकर पार किए पैसे, फिर खाताधारक के साथ मिलकर जो किया…
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री की सोशल मीडिया ट्रोलिंग के खिलाफ एकजुट हुआ देश, सीजफायर की घोषणा के बाद परिवार को बनाया जा रहा था निशाना