Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी विधायक दल की बैठक ली. इस बैठक में सीएम शर्मा ने विधायकों और मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए और जनप्रतिनिधियों से जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की अपील की.

मंत्रियों और विधायकों को मिली सख्त हिदायत
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खासतौर पर तीन मंत्रियों हीरालाल नागर, जोराराम कुमावत और विजय सिंह चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि सभी मंत्री और विधायक सदन में पूरे समय उपस्थित रहें और अपने व्यवहार का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा, “सदन में पूरी सक्रियता से भाग लें और फ्लोर मैनेजमेंट का ख्याल रखें. आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे, जिनमें विधायकों की भागीदारी बेहद जरूरी होगी.”
जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने की अपील
सीएम शर्मा ने विधायकों से जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने की अपील की. उन्होंने कहा, “अगर कोई फरियादी बार-बार आता है, तो भी उसकी सुनवाई करें और समाधान निकालें. हमारी सरकार जनता के हित में काम कर रही है, ऐसे में इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी विधायकों की है.”
छुट्टी के दिन जिलों का दौरा करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपील की कि वे सदन की कार्यवाही के अलावा अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करें और सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में मदद करें. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति के लिए नियमित बैठकें करनी चाहिए ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
विधानसभा में उठे अहम मुद्दे
विधायक दल की बैठक के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इनमें डीडवाना में मिनी सचिवालय की मांग, जयपुर सेंट्रल जेल को ट्रांसफर करने, राशन डीलरों को कमीशन के बजाय मानदेय देने और जयपुर में पर्यटक सुरक्षा केंद्र खोलने जैसी मांगें प्रमुख रहीं. साथ ही, भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के निर्माण कार्य और सूरत अग्निकांड से जुड़े सवाल भी सदन में उठाए गए, जिनका संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस बैठक को आगामी विधानसभा सत्र के लिए रणनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें सरकार अपने विधेयकों को पास कराने और जनता के बीच अपनी योजनाओं का प्रभावी प्रचार करने पर जोर दे रही है.
पढ़ें ये खबरें
- दिल को दहला देगी ये घटना! खेतों में पसीना बहा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
- Rajasthan News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेहुल चौबीसा और ऋतिक राठौड़ की कार पर पथराव, मेहुल के सिर में चोट
- ‘बिहार में चल रही सत्ता-विरोधी लहर’, दूसरे चरण के मतदान से पहले दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा दावा, कहा- नई दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार मतदाता
- CM रेखा गुप्ता का ऐलान; दिल्ली में अगले महीने 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे
- Rajasthan News: अंता उपचुनाव; प्रचार थमा, आज डोर-टू-डोर संपर्क का आखिरी दिन; कल 268 बूथों पर होगा मतदान
