Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सीएम शर्मा ने इस मुलाकात के फोटो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि

उन्होंने लिखा, आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विविध योजनाओं के संदर्भ में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए, उनकी सरकार ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की। इसके अनुसार, मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास और जनहित से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात कर चर्चा की।
मुख्यमंत्री शर्मा दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मिले और जयपुर में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षण सहित महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की।
पढ़ें ये खबरें भी
- आत्महत्या मामले में नया मोड़ : ASP मुकेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, ससुरालियों ने लगाए गंभीर आरोप
- नहाते समय गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मौत पर CM साय ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का किया ऐलान
- जनपद बैठक बनी अव्यवस्था और अपमान की तस्वीर : टूटी कुर्सियों और गर्मी से परेशान हुए जनप्रतिनिधि, मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए CEO
- फिर टली ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई: SC से एमपी सरकार ने मांगा समय, अब अगले हफ्ते होगी सुनवाई
- Bihar Top News 4 August 2025: प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, जनता बना चुकी है बदलाव का मन, सरकार में नीति और विजन की कमी, फिर बिहार हुआ शर्मसार, एम्स विवाद-चौथे दिन भी हड़ताल, शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल होगा लागू, अनोखी प्रेम कहानी चर्चा, पदयात्रा पर होंगे तेजस्वी और राहुल, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…