Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में The Emergency Diaries: Years that Forged a Leader नामक पुस्तक का भव्य विमोचन किया। ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक देश के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर 1975 से 1977 के आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्षों, नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक यात्रा को दस्तावेज़ करती है।

आपातकाल के नायकों को समर्पित दस्तावेज
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस पुस्तक को एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर बताते हुए कहा, यह केवल घटनाओं की सूची नहीं, बल्कि उन असंख्य गुमनाम नायकों की जीवंत दास्तां है, जिन्होंने आपातकाल के दमनकारी समय में लोकतंत्र की मशाल जलाए रखी।
पुस्तक में नरेंद्र मोदी के उन शुरुआती दिनों का उल्लेख है जब उन्होंने साहस, संयम और संगठन के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्य किया। इसमें कई दुर्लभ अभिलेखीय दस्तावेज और संस्मरण भी शामिल हैं, जो इस कृति को और विशेष बनाते हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह पुस्तक खासकर युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा, यह कृति बताती है कि जब पूरा सिस्टम दबाव में हो, तब भी कुछ लोग राष्ट्र के लिए डटे रहते हैं। यह नेतृत्व, साहस और राष्ट्रप्रेम की मिसाल है जो आज की पीढ़ी को दिशा दे सकती है।
लेखक व प्रकाशन टीम को शुभकामनाएं
पुस्तक के विमोचन अवसर पर मुख्यमंत्री ने लेखक, संपादक और प्रकाशक को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि यह पुस्तक न केवल पाठकों को आपातकाल की वास्तविकता से रूबरू कराएगी, बल्कि उन्हें लोकतंत्र की ताकत और उसके रक्षकों के योगदान के प्रति संवेदनशील भी बनाएगी।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे।
हर पाठक के लिए जरूरी दस्तावेज
‘द इमरजेंसी डायरी’ न केवल इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए, बल्कि नेतृत्व, संघर्ष और देशभक्ति को समझने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए पठनीय है। यह पुस्तक याद दिलाती है कि लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं, बल्कि वह जज़्बा है जिसे कुछ लोग हर परिस्थिति में जिंदा रखते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग