Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार सायं को मंत्रिपरिषद् के सदस्यों, सांसदों एवं विधायकों के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन कर जयपुर लौटे। इस दौरान उनके जयपुर एयरपोर्ट आगमन पर सैकडों की संख्या में आमजन ने माला पहनाकर एवं फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने आमजन का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि अयोध्या की पवित्र भूमि पर भव्य मंदिर में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में भगवान रामलला के टेंट में दर्शन किए थे, अब भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।

इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्रिगण, सांसदगण, विधायकगण, मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बता दें कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने मंत्रिपरिषद् के सदस्यों और विधायकों के साथ पहली बार अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश- प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें