Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिले की अतिरिक्त सत्र न्यायालय (क्रम-4) में 13 से 25 अक्टूबर तक जर्मनी और यूके यात्रा के लिए अनुमति मांगी है। इस संबंध में उनके वकील अश्विनी बोहरा द्वारा एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया, जिस पर अदालत 9 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। मुख्यमंत्री के खिलाफ चल रहे एक मामले के कारण यह अनुमति आवश्यक है, ताकि कोई नया विवाद न खड़ा हो।

प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि 30 सितंबर 2013 को मुख्यमंत्री के खिलाफ एक मामले में कोर्ट में चालान पेश किया गया था, जो पिछले 11 साल से लंबित है। मुख्यमंत्री, जो प्रदेश के प्रशासनिक कार्यों के चलते अक्सर बाहर जाते हैं, अब “राइजिंग राजस्थान” कार्यक्रम के तहत विदेशी निवेशकों से बातचीत और प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए यूके और जर्मनी की यात्रा करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने कोर्ट से निवेदन किया है कि वे इस यात्रा के बाद बिना किसी देरी के वापस आ जाएंगे और उन्होंने पहले भी अदालत की शर्तों का पालन किया है। इस यात्रा के लिए उन्हें कोर्ट की मंजूरी लेने की जरूरत है, ताकि कोई नया विवाद उत्पन्न न हो।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य आरोपियों को 2011 में भरतपुर के गोपालगढ़ में हुए साम्प्रदायिक दंगों से जुड़े एक मामले में 10 सितंबर 2013 को अदालत ने सशर्त अग्रिम जमानत दी थी। जमानत की शर्तों में यह भी शामिल था कि वे बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश यात्रा नहीं कर सकते। हाल ही में सांवरमल नामक व्यक्ति ने अदालत में यह आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र दायर किया था कि भजनलाल शर्मा बिना अनुमति के विदेश गए थे और उनकी अग्रिम जमानत रद्द की जाए।
पढ़ें ये खबरें भी
- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी से मिले सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने समेत विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव
- बदहाल श्मशान… जलभराव के चलते सड़क किनारे करना पड़ा अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम में भरा बारिश का पानी
- MP TOP NEWS TODAY: ‘जिहाद शब्द पॉजिटिव है’, बिना हेलमेट पेट्रोल पर बैन, यासीन-शाहवर मछली के घर पर चला बुलडोजर, पत्ते लपेटकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, महादेव, विष्णु और ओसामा बिन लादेन को बनाया पक्षकार, 2335 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- अभी भी वक्त है…सुधर जाओ! अवैध औषधि बेचने वालों के खिलाफ चलेगा हंटर, एक फर्म हुआ सील, सख्ती से लागू हो रहा ‘नशामुक्त उत्तराखंड’ अभियान
- जर्जर बायपास को लेकर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 15 दिन में काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी