Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शनिवार को नागौर जिले के मेड़ता सिटी के दौरे पर रहेंगे। सीएम भजनलाल मेड़ता सिटी में शुरू हो रहे 8 दिवसीय मीरा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 अगस्त को सुबह 9.45 बजे मेड़ता सिटी हेलिपैड पहुंचेंगे। हैलिपेड से सीएम सड़क मार्ग से भक्त शिरोमणी मीरा बाई के मंदिर पहुंचेंगे।
बाद में मुख्यमंत्री 11 बजे मंदिर में झंडारोहण कर 8 दिवसीय मीरा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल वहां से कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेंगे, जहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल दोपहर बाद मेड़ता सिटी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि भजनलाल शर्मा का बतौर मुख्यमंत्री नागौर जिले में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले सीएम भजनलाल ने 9 फरवरी को नागौर के गोगेलाव गांव में रात्रि विश्राम कर गांव चलो अभियान की शुरुआत की थी। बाद में 26 मार्च को लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में पहुंचे थे।
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…