Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शनिवार को नागौर जिले के मेड़ता सिटी के दौरे पर रहेंगे। सीएम भजनलाल मेड़ता सिटी में शुरू हो रहे 8 दिवसीय मीरा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 अगस्त को सुबह 9.45 बजे मेड़ता सिटी हेलिपैड पहुंचेंगे। हैलिपेड से सीएम सड़क मार्ग से भक्त शिरोमणी मीरा बाई के मंदिर पहुंचेंगे।
बाद में मुख्यमंत्री 11 बजे मंदिर में झंडारोहण कर 8 दिवसीय मीरा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल वहां से कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेंगे, जहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल दोपहर बाद मेड़ता सिटी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि भजनलाल शर्मा का बतौर मुख्यमंत्री नागौर जिले में यह तीसरा दौरा है। इससे पहले सीएम भजनलाल ने 9 फरवरी को नागौर के गोगेलाव गांव में रात्रि विश्राम कर गांव चलो अभियान की शुरुआत की थी। बाद में 26 मार्च को लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में पहुंचे थे।
ये खबरें भी पढ़ें
- पेशाबकांड के पीड़ित की हत्या : शव कंधे पर लादकर ले गया आरोपी, CCTV कैमरे में हुआ कैद
- Budh Vakri: बुधवार के दिन ये उपाय करने से बुध होंगे प्रसन्न…
- Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछा हाल-चाल
- गोद ग्राम में विकास के दावों की खुली पोल : झांकने तक नहीं आते सीमेंट कंपनी के अधिकारी और सरकारी अमला, आक्रोशित महिलाओं ने कहा – गांव में है पानी की बड़ी समस्या
- भीमसार से दो दिन का बच्चा चोरी, तलाश के लिए 4 टीमें गठित