Rajasthan News: UPSC में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, कहा- ये अमृतकाल के योद्धा हैं: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2024 में चयनित राजस्थान के होनहार युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने इन युवाओं को बधाई देते हुए उन्हें “अमृतकाल के योद्धा” बताया और कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

लोक सेवकों से बढ़ेगा प्रदेश का गौरव
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं ने कड़ी मेहनत और लगन से UPSC जैसी कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने लोक सेवकों को राष्ट्र निर्माण का स्तंभ बताया और युवाओं से नम्रता, धैर्य और अपनी जड़ों से जुड़े रहने की अपील की।
संकल्प और परिश्रम से मिली सफलता
शर्मा ने कहा कि दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने ‘कर्ता के आगे हारे करतार’ कहावत का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इन युवाओं को गरीब कल्याण और नव भारत निर्माण के लिए नई ऊर्जा से कार्य करना होगा। साथ ही उन्होंने नवाचार और नागरिक-केंद्रित सेवाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
संघर्ष से प्रेरित कहानियां
समारोह में चयनित अभ्यर्थियों की प्रेरक कहानियां भी सामने आईं। दृष्टिबाधित मनु गर्ग ने 91वीं रैंक हासिल की, जिनकी मां की अटूट निष्ठा उनकी सफलता की प्रेरणा बनी। वहीं जोधपुर के त्रिलोक सिंह ने 20वीं रैंक प्राप्त की और अपने पिता की सैन्य सेवा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही।
सम्मान और प्रेरणा का संगम
समारोह में चयनित युवाओं को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी की मौजूदगी में सामूहिक फोटो सेशन भी हुआ। अधिकारियों ने लोक सेवकों से गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
राजस्थान की प्रतिभाएं गढ़ेंगी भविष्य
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ये युवा देश सेवा में नया इतिहास लिखेंगे और अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेंगे। समारोह राजस्थान की प्रतिभा, संकल्प और संभावनाओं का प्रतीक बन गया।
पढ़ें ये खबरें
- ‘इंग्लिश मीडियम स्कूलों के कारण हो रहे लव जिहाद’, सांसद ने कहा- संस्कार नहीं होने से बच्चे कर रहे लव मैरिज
- Bihar News: नीतीश सरकार हो गई खटारा, पुलिस पर लगाए शराब बेचने का आरोप, तेजस्वी ने कहा, हम लोगों की ताकत के आगे मोदी को झुकना पड़ा…
- जेल डॉक्टर की शर्मनाक हरकत: नग्न अवस्था में बेटे के साथ खिंचवाई फोटो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल
- राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा प्लान : फॉरेस्ट वॉकिंग, नेचर ट्रेल और ईको टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा, CS ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर हुई अहम बैठक: छत्तीसगढ़ में 8 मई को बिलासपुर से होगी शुरुआत, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज