Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर 14 दिसंबर को सुबह 7 से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक तक रामनिवास बाग के अन्दर संचालित होने वाला यातायात बंद रहेगा.
राम निवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्वाध रहेगा. एसएमएस अस्पताल में दिखाने के लिए मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे. आम नागरिको को सुविधा के लिए यातायात हैल्प लाईन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 है.
यातायात व्यवस्थाएं इस प्रकार संचालित रहेंगी
- जेडीए चौराहा जेएलएन मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा व धर्मसिंह सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- सूचना केन्द्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले यातायात को सीधा टोंक रोड पर संचालित किया जाएगा. सांगानेरी गेट की तरफ से रवीन्द्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ का बंद रहेगा.
- न्यू गेट, एमआई रोड, सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग से निकले वाले यातायात को एमआई रोड की तरफ डायवर्ट करेंगे.
- आगरा रोड की रोडवेज व निजी बसें सिन्धी कैम्प से अजमेर रोड सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, किसान धर्म कांटा न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बाइपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा सीबीआई फाटक, खो-नागोरियान रोड, आगरा रोड से आ व जा सकेगी. पार्किंग स्थल : महाराजा महारानी कॉलेज, गोखले हॉस्टल-प्रशासनिक अधिकारी, रामनिवास बाग व जेडीए की भूमिगत पार्किंग में आमजन के वाहन. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउड (पोलो सर्किल), उद्योग मैदान, चौड़ा रास्ता (रिजर्व) में आमजन के वाहन पार्क हो सकेंगे.
वाहनों का पार्किंग स्थल इस प्रकार होगा
- महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज में रहेगा. गोखले हॉस्टल में प्रशासनिक अधिकारी, रामनिवास बाग फुटबाल ग्राउण्ड व जेडीए की भूमिगत पार्किग में आमजन के वाहन खड़े हो सकेंगे.
- इन्वेस्टमेन्ट ग्राउड (पोलो सर्किल), उद्योग मैदान, चौडा रास्ता (रिजर्व)
- सेन्ट्रल पार्क गेट नं० 3 व 4 के अन्दर पार्किंग में आमजन के वाहन/बस की पार्किंग होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…