Rajasthan News: जयपुर: राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को और अधिक सशक्त बनाने और इसका दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत उपलब्ध औषधियों की सूची में नई दवाएं शामिल करने के लिए तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने की। इसमें औषधियों की श्रेणी में बदलाव और नई दवाओं को सूची में जोड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान विभिन्न रोगों के उपचार के लिए आवश्यक दवाओं को सूची में शामिल करने पर चर्चा हुई। चिकित्सा और फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता और आपूर्ति को लेकर सुझाव दिए। नेहा गिरि ने बताया कि बैठक में कुल 390 औषधियों का परीक्षण किया गया। जल्द ही इन निर्णयों के आधार पर नई दवाओं को सूची में जोड़ा जाएगा, जिससे मरीजों को नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर अधिक औषधियां उपलब्ध हो सकेंगी।
4.50 लाख मरीजों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी दवा योजना के तहत प्रतिदिन करीब 4.50 लाख मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। योजना की प्रभावी आपूर्ति और वितरण सुनिश्चित करने के लिए ई-औषधि सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। वर्तमान में योजना के तहत 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स, और 156 सूचर्स उपलब्ध हैं। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना को मजबूत बनाने हेतु 2,122 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है।
पढ़ें ये खबरें
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत
- ‘बिहार में इन दिनों चल रहा टिक एंड टेक’, तेजस्वी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ना CS की चल रही और ना ही DGP की, राज्य में सिर्फ….