Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का प्रशासनिक अमला भी पूरा एक्टिव मोड में आ गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में मुख्यसचिव उषा शर्मा और पुलिस विभाग डीजीपी उमेश मिश्रा दोनों ने एक साथ बैठके ली।

मुख्य सचिव ने संभागीय आयुक्त कक्ष में जिला कलक्टरों व अधिकारियों की बैठक ली। डीजीपी ने पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में संभाग के सभी एसपी के साथ में कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की।

मुख्य सचिव उषा शर्मा व डीजीपी उमेश मिश्रा ने बैठक के दौरान 2 वर्ष पूर्व के वर्षवार आपराधिक स्थिति, विशेष अधिनियम, महिला अत्याचार, लंबित प्रकरणों के निस्तारण, आरोपियों की गिरफ्तारी, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों, मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध कार्यवाही समेत कई समस्याओं पर विस्तार से समीक्षा की। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संभागी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। निर्वाचन के मद्देनज़र सभी प्रकार के जरूरी ऐहतियाती उपायों को अपनाने आदि पर चर्चा की और इसके लिए पृथक-पृथक कार्ययोजना बनाकर समय रहते कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आने वाले समय में धैर्य, सौहार्द्र, समन्वय एवं संयम के साथ अपने दायित्वों का अच्छी तरह निर्वाह करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में आई कमी को एक अच्छा संकेत बताया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें