Rajasthan News: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स तथा विशेषाधिकारी (जयपुर-ग्रामीण एवं जोधपुर-ग्रामीण) के साथ विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की।
उन्होंने प्रदेश की 17 जन कल्याणकारी योजनाओं जिनमे उड़ान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) आदि योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लेगशिप और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओंं का लाभ आमजन को ज्यादा से ज्यादा मिले । उन्होंने कहा कि सभी जिलों में फ्लेगशिप योजनाओं से ज्यादा लोगों को जोड़ने की पहल की जाए और इसके लिए सभी विभाग टीम भावना से कार्य करें।
मुख्य शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों में लगने वाली आचार सहिंता के दौरान भी योजनाओं का लाभ आमजन को लगातार और सुचारू रूप से मिलता रहे। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर्स को निर्देश दिये कि सभी क्षेत्र के लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेकर जल्द सकारात्मक वृद्धि सुनिश्चित की जाये। साथ ही येाजनाओं का लाभ आम जन तक त्वरित गति से पहुंचाया जाए। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्ष को अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि सभी फ्लेगशिप योजनाओं का प्रभावी तथा सक्रिय रूप में निष्पादन किया जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना, इंदिरा रसोई योजना आदि 17 फ्लेगशिप योजनाओं पर प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, संभागीय आयुक्त तथा जिला कलक्टर्स वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Auto Expo 2025: टोयोटा और लेक्सस की इन गाड़ियों ने लूटी महफिल, ये फ्यूचरिस्टिक कारें बदल देंगी आपकी दुनिया
- Child care tips: बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है अंगूठा चूसने की आदत, अभी से बरतें सावधानी
- UP पुलिस का अय्याश चौकी इंचार्ज! SEX रैकेट को संरक्षण देकर लड़कियों के साथ ऐश करता था सब-इंस्पेक्टर, रंगरलियां मनाते VIDEO वायरल
- EXCLUSIVE: महाकुंभ में जाने से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने Lalluram.com से की खास बातचीत, कहा-दूसरे मजहब में बहुत प्रोटोकॉल है, कुंभ उद्देश्य से भटक रहा
- शर्मनाक: 50 साल के प्रधानाध्यापक ने दस साल की मासूम छात्रा के साथ किया रेप, पूरे गांव में आक्रोश