![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव के मध्यनज़र आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/10/Rajasthan-Chief-Secretary.jpg)
मुख्य सचिव शनिवार को शासन सचिवालय के क़ॉन्फ्रेंस हॉल में इस संबंध में प्रमुख विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्य सचिन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिकारी टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुरूप निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते कार्य करना सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में रहने की अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा स्पष्टीकरण व शिथिलता संबंधी प्रकरण प्राप्त होने पर इनका मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जम्मू IED ब्लास्ट में झारखंड के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी शहीद, 5 अप्रैल को थी जवान की शादी, CM सोरेन ने जताया दुख
- बेगूसराय में बेखौफ अपराधी ने बालू कारोबारी को मारी गोली, हथियार लहराने और गाली देने का किया था विरोध
- जनसुनवाई में हंगामा: न्याय न मिलने से आहत किसान ने कीटनाशक पीने का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी
- ‘बिके हुए हैं सारे…’, शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को दिया ‘गौरव सम्मान’ अवॉर्ड तो नाराज हुए उद्धव ठाकरे, महाविकास अघाड़ी में बढ़ी तकरार
- बठिंडा के गांवों में जंगली जानवर का हमला, वन विभाग अलर्ट