Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की 13 जुलाई को राजस्था आ रही हैं। बता दें कि उनकी यह प्रस्तावित यात्रा 3 दिनों की है। इसे देखते हुए मुख्य सचिव उषा शर्मा ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित राजस्थान यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शासन सचिवालय में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंं। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से प्राप्त निर्देशों पर शत-प्रतिशत रूप से अमल किया जाए।
मुख्य सचिव ने प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था, रूट, सहित अन्य सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति का इस दौरान जयपुर एवं सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राजभवन, विधानसभा, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पीएचईडी, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन, स्वायत्त शासन विभाग, बीएसएनएल तथा जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी तथा जयपुर एवं सीकर जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर