Rajasthan News: दौसा में 6 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में अब राजस्थान बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने दौसा नाबालिक दुष्कर्म प्रकरण को संवेदनशील मानते हुए दौसा एसपी वंदिता राणा को तथ्यात्मक रिपोर्ट का पत्र किया जारी किया है।

अध्यक्षा ने कहा कि घटना से नाबालिग बालिका के मानसिक पटल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। नाबालिग बालिका के साथ किया गया कृत्य निदंनीय है। इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए मैंने जिला पुलिस अधीक्षक दौसा को तथ्यात्मक रिपोर्ट बाबत पत्र जारी किया है।

संगीता बेनीवाल ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इस हेतु आयोग सदैव प्रयासरत है। आपको बता दें कि दौसा शहर में एक छह वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में गई थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। बच्ची को इलाज के लिए जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां नाबालिग की हालत स्थिर बनी हुई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें