Rajasthan News: प्रदेश में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा हृदय रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित बच्चों की राज्य स्तर पर हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु 29 व 30 अप्रैल को निःशुल्क कैम्प आयोजित किया जायेगा। जयपुर में महावीर मार्ग, सी-स्कीम स्थित श्री महावीर कॉलेज में आयोजित होने वाले इस हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप में विभिन्न जिलों में हृदय रोग से ग्रसित चिन्हित बच्चों की गहन जांच कर उन्हें आवश्यक सर्जरी व परामर्श हेतु चिह्नित किया जायेगा।
मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि एनएचएम एवं श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के समन्वयन में यह हैल्थ कैम्प आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एनएचएम के अंतगर्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीमों द्वारा प्रदेश के राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर जन्म से 19 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच में लगभग 500 बच्चे हृदय संबंधित विभिन्न समस्याओं से ग्रसित चिह्नित किये गये हैं जिनकी राज्यस्तर पर पुनः गहन जांच कर आवश्यक उपचार व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि एनएचएम राजस्थान एवं श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल, गुजरात के सौजन्य से आरबीएसके के तहत हृदय रोग से संबंधित प्रदेशभर से रेफर किये गये बच्चों के उपचार की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है। उन्होंने बताया अपर ट्रीटमेंट के लिए गांव-ढाणियों से आने वाले बच्चों व अभिभावकों को आने-जाने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं एनएचएम के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवायी जाने का प्रावधान है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे सिंगर B Praak: भस्म आरती में हुए शामिल, बोले- महाकाल को देखते ही अंदर आ गई ताकत, ऐसा लगा जैसे…
- रहमानखेड़ा में बाघ की दहशत ! नीलगाय और सांड का किया शिकार, बाघ को पकड़ने में जुटा वन विभाग
- Bihar News: पटना में IGIMS के डॉक्टर ने की खुदकुशी, रेडियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट में पीजी का था छात्र
- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मनाया जा रहा सुशासन दिवस, सद्भावना दौड़ के साथ की साफ-सफाई
- इस मुस्लिम देश ने हिजाब कानून पर रोक के बाद अब Whatsapp और Google से हटाया बैन, कहीं ये ट्रंप को खुश करने की रणनीति तो नहीं, जानें क्यों ढीला पड़ा ये कट्टरपंथी देश