Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में एक हिस्ट्रीशीटर ने खुद की कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हिस्ट्रीशीटर की पहचान संदीप के रूप में हुई है। घटना चूरू शहर के नया बस स्टैंड के पीछे स्थित कॉलोनी की है। संदीप मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था मगर वह पिछले 6 साल से चूरू में रह रहा था।

डीएसपी सुनील कुमार के अनुसार हरियाणा के चरखी दादरी के दगडोली गांव निवासी संदीप कायदान पिछले करीब 5-6 सालो से चूरू अपने दोस्त जीतू के नए बस स्टेंड स्थित घर में रह रहा था। पुलिस को दो रिपोर्ट में जीतू के पिता खिवसीह ने बताया की वह शाम को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में संदीप को चाय देने गए जहा संदीप बेड पर पड़ा था और उसके हाथ में पिस्टल थी और कनपटी पर उसने गोली मार आत्महत्या कर ली।

मृतक संदीप कायदान पर 4 मुकदमे 307, दो लूट और चार आर्म्स एक्ट सहित 17 मामले दर्ज थे। संदीप कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर था जिसके खिलाफ साल 2010 में मारपीट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ था और आरोपी के खिलाफ साल 2022 में अंतिम मुकदमा दर्ज हुआ था।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें