Rajasthan News: जयपुर. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जयपुर जंक्शन स्थित पार्सल कार्यालय में सोमवार को औचक निरीक्षण किया. आरपीएफ ने झूठी सूचना देकर भेजी जा रही 21 लाख 94 हजार 200 रुपए की सिगरेट पकड़ी. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जंक्शन आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि आईजी ज्योतिकुमार सतीजा व मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि के निर्देश पर पार्सल कार्यालय में कार्रवाई की.
वहां अवैध रूप से भेजे जा रहे सिगरेट के नौ पैकेट बरामद किए. आरोपी ने पैकेट में सिगरेट की बजाय प्रिंटेड लेबल बताकर पार्सल बुक करवाया था. सिगरेट के पैकेज का कुल वजन 400 किलो है.
झांसा देकर 75 लाख की साइबर ठगी
चित्रकूट थाने में साइबर जालसाजों के खिलाफ कमाई का झांसा देकर 75 लाख रुपए की ठगी करने का मामला रविवार को दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि चित्रकूट निवासी शैलेन्द्र सिंघल ने रिपोर्ट में बताया कि उन्हें गत नवम्बर में टेलीग्राम पर ग्रुप में जोड़ा गया था. जालसाजों ने एक वेबसाइट दी, जिसमें उन्हें ताजमहल, बुर्ज खलीफा और अन्य स्थानों के लिए रिव्यू व रेटिंग देनी थी. इसके बदले उन्हें 870 रुपए दिए.
बाद में आगे काम करने के लिए एक अकाउंट नंबर दिया गया, जिसमें 10 हजार रुपए जमा करवा लिए. फिर रेटिंग के बाद एक प्रीमियम टास्क शुरू किया और 52362 रुपए जमा करवा लिए. बाद में पीड़ित से अलग-अलग मद में कुल 75 लाख रुपए जमा करवा लिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक : धार्मिक क्षेत्र पर लग सकती है मुहर, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
- Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर मामले में 5 पुलिसकर्मी दोषी करार, बंदूक पर नहीं मिले आरोपी के उंगलियों के निशान, मृतक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से रेप करने का आरोपी था
- भाजपाइयों ने पार्षद के दावेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- दागी और आपराधिक प्रवृत्ति के नेता को टिकट बर्दाश्त नहीं
- बड़ी खबर : स्वच्छता दीदियों के लिए मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा, मानदेय राशि में की वृद्धि, रायपुर निगम के लिए 200 करोड़
- लुधियाना में पहली महिला मेयर चुनी गई इंदरजीत कौर