Rajasthan News: एक किसान ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए अजब-गजब मामला दर्ज करवाया है. जिसमें आरोप है कि वादे के मुताबिक गाय ने दूध कम दिया. ये मामला न्यायालय से इस्तगासे के जरिये सुजानपुरा निवासी रामावतार शर्मा ने बस्सी थाने में दर्ज करवाया है.

पुलिस के मुताबिक रामावतार का आरोप है कि वह बुजुर्ग किसान है और पाटन निवासी परिचित सत्यनारायण शर्मा ने 27 अक्टूबर 2023 को मुलाकात के दौरान बताया कि पाटन के कैलाश मीना के पास एक बहुत अच्छी नस्ल की गाय है.

परिवादी को गाय की आवश्यकता थी, इसलिए 28 अक्टूबर को बेटे के साथ पाटन पहुंच गया. सत्यनारायण व कैलाश ने बताया कि गाय प्रतिदिन 15 लीटर दूध देगी. सौदा तय होने के बाद परिवादी 41 हजार रुपए देकर गाय अपने साथ घर लेकर आ गया. अगले दिन गाय ने 2 से 3 लीटर ही दूध दिया. परिवादी ने तुरंत इसकी जानकारी सत्यनारायण व कैलाश को दी. दोनों ने गाय को वापस छोड़कर रुपए ले जाने के लिए कहा. लेकिन आज तक रुपए नहीं लौटाए और न ही 15 लीटर दूध देने वाली गाय दी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें