Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजल लाल शर्मा के करीबी भाजपा नेता को दो डाकपत्र के जरिए धमकी मिली है। इस धमकी भरे पत्र में सीएम के करीबी बृजेश अग्रवाल व उनके रिश्तेदार को हत्या करने की धमकी दी गई है।
इस मामले में पीड़ित भाजपा नेता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। बता दें कि मार्बल व्यवसायी और जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल ने इस बार विधानसभा चुनाव में भरतपुर विधानसभा से भाजपा से टिकट मांगी थी।
शिकायत के अनुसार भाजपा नेता ने एसपी को लिखी शिकायत में बताया है कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अपने रिश्तेदार अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी डाक विभाग से दो लिफाफा देकर गया।
खत में लिखा हुआ था ‘विधायक के सपने छोड़कर राजनीति छोड़ दें, नहीं तो तेरे लड़क़ों की हत्या कर देंगे, सहयोगी रिश्तेदारों का भी यही हाल करेंगे।’ धमकी भरा पत्र मिलने के बाद भाजपा नेता ने एसपी को लिखी शिकायत में उन पर और उनके परिवार को खतरे का अंदेशा जताया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी गलती, इस महिला ने गंवाए 20 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला
- महोगढ़ी वन क्षेत्र में लगी आग, ग्रामीणों की सूचना पहुंची टीम, वनकर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
- ‘AAP प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर’, सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- फोन कर पैसे देने की पेशकश, BJP ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया
- Champions Trophy 2025: 1 दो नहीं पूरे 4 धुरंधर बाहर, कप्तान कमिंस का भी नहीं दिखेगा जलवा…
- Bihar News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान कट्टा लहराकर फायरिंग मामले में कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार