Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत द्वारा लगाए गए मानहानि मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

इसी के साथ ही अब सीएम गहलोत को वीसी के जरिए पेश होना होगा। कोर्ट ने गहलोत को 7 अगस्त को वीसी के जरिए पेश होने की तारीख दी है।बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने मुख्यमंत्री को समन जारी कर 7 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिए थे।

बता दें कि यह पूरा मामला मानहानि का है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से यह मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत के खिलाफ संजीवनी मामले में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें