Rajasthan News: राजस्थान में भजन लाल सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस बीच शनिवार को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी को बर्खास्त करने का प्रस्ताव किया है।
अलवर के कनिष्ठ सहायक देशराजसिंह गुर्जर को भ्रष्टाचार के मामले में दोषसिद्ध होने पर कोर्ट ने कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई। कोर्ट से सजा मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शर्म विभाग के कार्मिक को सेवा से बर्खास्त किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। अब श्रम विभाग कनिष्ठ सहायक को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई करेगा।
बता दें कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ भजन लाल सरकार द्वारा लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने अलवर की मै. एस. एस. बी इंजीनियर्स प्रा. लि. व टपूकड़ा की मै.खुशखेड़ा स्टील्स प्रा. लि. के खिलाफ कोर्ट अभियोजन चलाने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है। इन कारखानों में सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन के कारण हुई दुर्घटना में तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- धर्मनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, कड़ाके की ठंड में हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
- 8 साल की बच्ची पर कुत्ते का हमला VIDEO : हफ्तेभर से लोगों को दौड़ा रहा डॉग, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंच रही नगर निगम की टीम
- बीजद शासन के दौरान बीएसकेवाई में हुए ‘भ्रष्टाचार’ की जांच करेगी ओडिशा सरकार : कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन
- ये है बॉलीवुड की 3 सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, हंसा-हंसाकर कर देंगी लोटपोट …
- live video of suicide: आत्महत्या के पहले बनाया वीडियो और रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, प्रेमी के साथ पत्नी के भागने से था आहत