Rajasthan News: जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार से हैदराबाद के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे. शर्मा सोमवार शाम साढ़े चार बजे जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे और शाम सात बजे सिकंदराबाद में लोकसभा प्रत्याशी जी किशन रेड्डी के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
अगले दिन सात मई को हैदराबाद एयरपोर्ट से मंथनी (पद्दापल्ली) से रवाना होकर 11 बजे पद्दापल्ली लोकसभा प्रत्याशी श्रीनिवास गोमासा के समर्थन में जनसभा, दोपहर दो बजे नारायणखेड के एचआर फंक्शनल हॉल में जहीराबाद लोकसभा प्रत्याशी बीबी पाटिल के समर्थन में जनसभा कर साढ़े तीन बजे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे. शाम साढ़े छह बजे बेगम बाजार छतरी से शंकर शेयर होटल तक प्रत्याशी के. माधवी लता के समर्थन में रोड शो और रात आठ बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
शर्मा आठ मई को सुबह दस बजे गगनपहाड़, एक्सरोडसिग्नल, शमशाबाद में चेवेल्ला लोकसभा प्रत्याशी कोण्डा विश्वैश्वरा रेड्डी के समर्थन में चाय पर चर्चा और शाम सात बजे एनजेआर केएलआर मैदान में मलकजगिरी प्रत्याशी ऐटला राजेन्दर के समर्थन में प्रवासी सम्मेलन संबोधित करेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना