Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने औद्योगिक विकास को गति देने के लिए भीलवाड़ा जिले के मांडल तहसील के धुवाला गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का बड़ा ऐलान किया है। इस क्षेत्र के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) को 82.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की मंजूरी दी गई है।

सरकार का यह निर्णय औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लिया गया है। भूमि आवंटन ‘राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959’ के तहत किया गया है, जिसमें यह शर्त है कि केवल गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान में संतुलित क्षेत्रीय विकास और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, औद्योगीकरण आर्थिक समृद्धि का एक प्रमुख स्तंभ है। सरकार सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के हर जिले को नियोजित, सतत और पर्यावरण के अनुकूल विकास का लाभ मिले।
अधिकारियों ने बताया कि इस नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से क्षेत्र में औद्योगिक निवेश में तेजी आएगी। यह क्षेत्र मध्य राजस्थान में अपना परिचालन बढ़ाना चाह रहे लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) को आकर्षित करेगा। इस परियोजना से भीलवाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की प्रबल उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत
- तेज प्रताप ने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर लूटा सियासी मेला! अकेले पड़े तेजस्वी, क्या टूट जाएगी RJD?

