Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने औद्योगिक विकास को गति देने के लिए भीलवाड़ा जिले के मांडल तहसील के धुवाला गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का बड़ा ऐलान किया है। इस क्षेत्र के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) को 82.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने की मंजूरी दी गई है।

सरकार का यह निर्णय औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लिया गया है। भूमि आवंटन ‘राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम, 1959’ के तहत किया गया है, जिसमें यह शर्त है कि केवल गैर-प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान में संतुलित क्षेत्रीय विकास और औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, औद्योगीकरण आर्थिक समृद्धि का एक प्रमुख स्तंभ है। सरकार सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के हर जिले को नियोजित, सतत और पर्यावरण के अनुकूल विकास का लाभ मिले।
अधिकारियों ने बताया कि इस नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से क्षेत्र में औद्योगिक निवेश में तेजी आएगी। यह क्षेत्र मध्य राजस्थान में अपना परिचालन बढ़ाना चाह रहे लघु एवं मध्यम उद्यमों (SME) को आकर्षित करेगा। इस परियोजना से भीलवाड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की प्रबल उम्मीद है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘फिजिकल रिलेशन बनाने का लाइसेंस नहीं दोस्ती’, दिल्ली HC खारिज की नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी की जमानत याचिका
- गृह दोष मिटाने के बहाने लूट: पत्रकार की मां को हिप्नोटाइज कर सोने के गहने और नगदी लेकर फरार हुए ठग, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
- रेफर मरीज को ले जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, वेंटिलेटर पर पहुंचा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, चालक और परिजनों को आई मामूली चोंट
- मतदान से पहले मतदाताओं से उम्मीदवार कर रहे वादे, राजद प्रत्याशी दीपू सिंह ने रोजगार और विकास कार्यों की कही बात
- जिंदा जल गई 3 जिंदगीः अनियंत्रित होकर खाईं में जा समाई कार, जलकर पति-पत्नी और बेटे की मौत, एक गंभीर घायल