Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन को एक साल पूरा होने जा रहा है। 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। इस खास अवसर पर प्रदेशभर में 12 से 15 दिसंबर और 17 दिसंबर को कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें युवा, महिला, किसान, मजदूर सहित अन्य वर्गों को महत्वपूर्ण सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार रात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ का आयोजन
आज, यानी 12 दिसंबर को, प्रदेशभर के सभी जिलों में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 10,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस आयोजन की शुरुआत अमर जवान ज्योति से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इसके दौरान, पैरा ओलंपिक 2024 और एशियन गेम्स-2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ‘राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के 15,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा, 85,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी, जिससे युवाओं के रोजगार के सपने को साकार किया जाएगा।
शिक्षा और स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 4010 स्कूलों में 8020 स्मार्ट क्लासरूम, ई-पाठशाला, विद्या समीक्षा केन्द्र, और अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार से अधिक विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित की जाएगी।
किसानों को मिलेगा सम्मान निधि की दूसरी किस्त
13 दिसंबर को अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी करेंगे। साथ ही, किसानों को कृषि में नवाचारों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।
महिलाओं के लिए विशेष पहल
14 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित महिला सम्मेलन में 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड देने और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही, राजसखी पोर्टल की शुरुआत की जाएगी और मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का भी शुभारंभ होगा। इसके अलावा, लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- 10 May Horoscope : इस राशि के जातकों के पुराने रुके हुए कम होंगे पूरे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Weather News Update : 8 जिलों में भीषण गर्मी का कहर तो पटना में हल्की बारिश होने के आसार
- Bihar Morning News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पटना आगमन, RJD प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस, JDU कार्यालय में होगी जनसुनवाई, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो