Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जोधपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के विधायकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बजट योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

सीएम ने कहा कि राज्य में आधारभूत विकास के साथ जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के हर तबके तक राहत पहुंचाना और प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। उन्होंने “विकसित राजस्थान” के लक्ष्य को साकार करने के लिए विधायकों की भूमिका को अहम बताया।
मुख्यमंत्री ने विधायकों को “मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र” के प्रभावी संचालन और “अटल ज्ञान केंद्र” की स्थापना की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने खेलो इंडिया अभियान की तैयारियों को तेज करने और राज्य सरकार की नीतियों तथा उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
शर्मा ने कहा कि विधायकों के सक्रिय और समर्पित प्रयासों से ही क्षेत्र में बदलाव आता है और जनता का विश्वास बना रहता है। उन्होंने विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को समग्र शिक्षा अभियान और अन्य निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में सीएम ने “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट” के तहत हुए एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए विधायकों को जिला कलेक्टर के साथ नियमित बैठक करने का सुझाव दिया। उन्होंने “एक जिला-एक उपज”, “एक जिला-एक उत्पाद”, और “एक जिला-एक पर्यटन स्थल” जैसे कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा और प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।
इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर कार्यक्रम की निरंतर समीक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की नई नीतियों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनता को उनके लाभ से जोड़ने का काम तेज गति से किया जाए।
पढ़ें ये खबरें
- AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- रूस से भारत को कच्चा तेल सस्ता मिल रहा तो देश में क्यों महंगा बिक रहा डीजल-पेट्रोल
- Rajasthan News: पुलिस की जांच ही पड़ गई भारी, मालपुरा दंगे के 13 आरोपी बरी
- शारिक मछली का एक और ‘शिकार’, युवक को जबरन दिया ड्रग्स, किडनैप कर फार्म हाउस में रखा और फिर…
- CG Crime News : Free Fire Game खेलने के दौरान हुआ विवाद, नाबालिग ने नाबालिग को मारा चाकू
- हवस की आग में बहन की ‘बलि’: चचेरे भाई ने पहले किया रेप, लहूलुहान हुई तो कपड़ा पहनाकर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…