Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को निम्बाहेड़ा दौरे पर थे, और इस बार तस्वीर कुछ अलग दिखी। सियासी औपचारिकताओं से हटकर वे सीधे पहुंच गए स्थानीय मंगल चाय घर एक आम चाय की दुकान, जहां उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर चाय पी और खुलकर बातचीत की।
इस दौरान उनके साथ विधायक श्रीचंद कृपलानी, मंत्री अर्जुन जीनगर, हेमंत मीणा, सीपी जोशी और बद्री जाट भी मौजूद रहे। लेकिन माहौल पूरी तरह अनौपचारिक था।

चाय की चुस्कियों के बीच मुख्यमंत्री ने साफ कहा सरकार की प्राथमिकता जमीनी हकीकत है, और हर नीति में जनता की भागीदारी ज़रूरी है। वहां मौजूद लोगों के लिए ये पल खास थे। कई ने कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री इस तरह बगैर तामझाम के बैठा, सुना और समझा।
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही स्थानीय समस्याओं, युवाओं के रोजगार और नगर विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
पढ़ें ये खबरें
- सुषमा खर्कवाल VS गौरव कुमार! महापौर और नगर आयुक्त के बीच खींचतान, वित्त मंत्री की सुलह की कोशिश भी नाकाम, तुम बड़े या मैं बड़ी में कब तक पिसेगी जनता?
- उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप, खेतों में पहली बार नजर आया सीजन का पहला बर्फ…
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के चुनाव पर प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- बनने जा रहा है नया रिकॉर्ड
- मोकामा: अनंत सिंह की जीत के दावे के बीच पटना में तैयारियां, रिजल्ट से पहले एक लाख लोगों के लिए भोज का आयोजन
- Bajaj Finance के शेयर में 7% की गिरावट, तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों में बेचैनी, क्या डगमगाने लगी है सबसे मजबूत NBFC ?
