Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से वापस आ चुके हैं. उनके इस दौरे के बाद से राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है. दरअसल आज सीएम भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड सौंपा है जिसके बाद अब जयपुर में कल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुला ली गई है. इसी कदम ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं.

दिल्ली में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति साझा की और उन्हें प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में आने का निमंत्रण भी दिया. सरकार इसे दुनिया भर में बसे राजस्थानियों को फिर से राज्य से जोड़ने का मौका मान रही है.
मुख्यमंत्री ने पचपदरा रिफाइनरी को जल्द शुरू करने का आग्रह भी दोहराया. यह प्रोजेक्ट लंबे समय से राज्य की सबसे अहम औद्योगिक योजनाओं में गिना जाता है और इसके शुरू होते ही निवेश और रोजगार का बड़ा दरवाजा खुल सकता है.
दिल्ली प्रवास के दौरान गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि इसमें संगठन, सरकार के कामकाज और मौजूदा राजनीतिक हालात पर खुलकर बातचीत हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में बजट, केंद्र से मिलने वाली राशि और लंबित वित्तीय मुद्दों पर चर्चा हुई.
अब कल होने वाली बैठकों पर निगाहें टिक गई हैं. संकेत यही हैं कि रिफाइनरी प्रोजेक्ट, प्रवासी सम्मेलन की तैयारियां, संयुक्त योजनाओं की समीक्षा और बजट से जुड़े अहम फैसलों पर बात होगी. साथ ही उद्योग और निवेश से जुड़े कई प्रस्ताव भी आगे बढ़ सकते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- ये शेयर दे सकते हैं 40% तक का रिटर्न! फटाफट चेक करें डिटेल्स
- वैभव सूर्यवंशी को जीवन का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया, वैभव समेत 20 बच्चे भी मिला ये स्पेशल पुरस्कार
- बड़ा हादसा टलाः देर रात रेलवे ट्रैक पर भूसा से भरा ट्रैक्टर पलटा, पौने घंटे तक यातायात रही बाधित
- जानवरगीरी मत करिए प्लीज… कैलाश खेर ने मंच से बेकाबू भीड़ को बताया जानवर, लाइव शो में हंगामा देख स्टेज छोड़कर चले गए मशहूर सिंगर
- ‘बेटे को मंत्री और बहू-समधन को बनाया विधायक’, जीतन राम मांझी पर राजद का बड़ा हमला, कहा- उन्हें कोई हक नहीं की वे….

