Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रख्यात उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सीएम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा…

भारत के प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
श्री टाटा जी का योगदान केवल व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया। उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति
विदेश दौरे से पहले मुख्यमंत्री का व्यस्त शेड्यूल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10 दिन की विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वे आगामी दिसंबर में होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेंगे। हालांकि, विदेश रवाना होने से पहले वे सरकारी कामकाज को व्यवस्थित करने में व्यस्त हैं। 13 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है, और आज पूरे दिन वे विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे।
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट पर फोकस
सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा वन-टू-वन बैठक करेंगे, जिसमें आर्थिक क्षेत्र के विशेषज्ञों और निवेशकों को समिट में शामिल करने और उन्हें सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा होगी। इसके बाद, दोपहर तक सीएम का CMO जाने का कार्यक्रम रहेगा, जहां वे गृह विभाग की समीक्षा करेंगे।
कानून व्यवस्था और भर्तियों पर चर्चा
CMO में गृह विभाग और पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री त्योहारी सीजन में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इसके अलावा, लंबित विभागीय जांच और अन्य प्रकरणों पर भी समीक्षा की जाएगी।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आगामी भर्तियों और भर्ती परीक्षाओं पर बैठक करेंगे, जिसमें भर्ती प्रक्रियाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। शाम 4:30 बजे, मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
पढ़ें ये खबरें भी
- 15 May Horoscope : इस राशि के जातकों को व्यापार में होगा लाभ, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Chhattisgarh Weather Update: आज खुशनुमा रहेगा मौसम, राजधानी में बौछारें पड़ने की संभावना
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर